टिक-टाॅक के चक्कर में युवक पहुंचा पुलिस थाने, कुत्ते के साथ किया था वीडियो अपलोड | New India Times

अमीन शाह, चंद्रपूर/विदर्भ (महाराष्ट्र), NIT:

टिक-टाॅक के चक्कर में युवक पहुंचा पुलिस थाने, कुत्ते के साथ किया था वीडियो अपलोड | New India Times

आजकल सोशल मीडिया पर हर किसीं को फेमस होने की होड लगी हुई है, फेमस होने के लिये कौन क्या करेगा यह बता पाना मुश्किल हो रहा है, कुछ इसी तरह फेमस होने के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपूर में एक युवक ने तालाब के किनारे बैठे एक कुत्ते को उसकी टांग पकड़कर पानी में फेंक दिया और उसका वीडियो टिक-टाॅक पर वायरल कर दिया।

टिक-टाॅक के चक्कर में युवक पहुंचा पुलिस थाने, कुत्ते के साथ किया था वीडियो अपलोड | New India Times

यह वीडियो देखने के बाद यहां के पशु प्राणी प्यार संगठन के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने इस बात की शिकायत शहर पुलिस को दी, शिकायत मिलते ही पुलिस ने टिक-टॉक बॉय चंद्रपूर निवासी प्रकाश चांदगिरी को हिरासत में ले लिया है, यह मामला कल रविवार का है। इस घटना से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वालों में डर और दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक मैं दोबारा ऐसी गलती नहीं करुंगा, ऐसा लिखवा कर पुलिस ने प्रकाश को छोड़ दिया है।

By nit