अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के मार्गदर्शन में CAA एवं NRC के विरोध में पूरे प्रदेश में ज़ोरों शोर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान ने NIT सावांददाता से बात करते हुऐ कहा कि आज हमारी टीम ने भोपाल के कई मोहल्लों और दुकानों में हस्ताक्षर अभियान का तीसरा चरण चलाया है। अब तक सूची के अनुसार 65 हज़ार हस्ताक्षर पुनः हो चुके हैं। हमारा अभियान सवा लाख हस्ताक्षर होने तक चलाया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि भोपाल में जमीअत उलमा के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत के पश्चात कई लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया है, अगर यह हस्ताक्षर CAA के विरोध में है तो ही हस्ताक्षर करें और जमीअत उलमा द्वारा विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके पुनः होने के पश्चात ज्ञापन सहित भारत के राष्ट्रपति मोहदय को भेजा जाएगा जिससे इस काले क़ानून की वापसी के लिए समर्थन हासिल हो सके। आज शहर में कई जगह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जो CAA के विरोध में था। इसको राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन के रूप में भेजा जाएगा जिसमें आज सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र वासियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान का आयोजन जमीअत उलमा द्वारा किया जा रहा है। जिसमें हाजी मोहम्मद इमरान, मुजाहिद मोहम्मद खान, मुफ़्ती मोहम्मद राफे, हाफ़िज़ ईस्माइल बैग, मोहम्मद फरहान, हनीफ़ अय्यूबी, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद कलीम एडवोकेट आदि जी तोड़ सेवा में लगे हैं।
