अमीन शाह, अमरावती (महाराष्ट्र), NIT:

देश में महिलाओं एवं बच्चियों के लैंगिक अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हवस के पुजारी कहीं लड़कियों के साथ गैंग रेप कर रहे तो शैतान सिफत वहशी मासूम छोटी बच्चियों को हवस का शिकार बना रहे हैं। ताज़ा मामला महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय युवक ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची को ही हवस का शिकार बना डाला।
अमरावती जिले के धामणगांव में सोमवार को एक युवक ने एक छात्रा को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। यह घटना अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज फिर उसी गांव के निवासी नागेश नंदलाल कुरील 21 वर्ष ने अपने पडोस में रहने वाली एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर बुलाया और उसे अपने हवस का शिकार बना डाला। ये बात मासूम ने अपने माता-पिता को बताई। परिजनों की शिकायत पर दत्तापुर पुलिस ने आरोपी नागेश को गिरफतर कर उसके खिलाफ धारा 376, 377 व बाल लैंगिक अत्याचार की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
