राजस्थान न्यायिक सेवा के आये परिणाम में 6 मुस्लिम कैंडिडेट ने भी मारी बाज़ी | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:राजस्थान न्यायिक सेवा के आये परिणाम में 6 मुस्लिम कैंडिडेट ने भी मारी बाज़ी | New India Times

शैक्षणिक तौर पर पिछड़े माने जाने वाले मुस्लिम समुदाय की बेटियों ने आज राजस्थान न्यायीक सेवा के आये परिणाम में एक भाई के मुकाबले पांच की तादात में सफलता पाकर समाज की आगामी पीढ़ी को कड़ी मेहनत व शिक्षा की रस्सी को मजबूती से पकड़ कर कामयाबी का परचम लहराने की तरफ इशारा किया है।
राजस्थान न्यायिक सेवा के जारी हुये परिणाम में कुल 197 में से 7 मुस्लिम कैंडिडेट भी सफलता पाने वालों में शामिल हैं जिनमें पांच महिलाएं व एक पुरूष है। रेंक 30-पर सोनिया/मोहम्मद हसन गौरी, रेंक 37-पर साजिदा/अब्दुल शाहिद, रैंक 107 पर फैसल/याकूब खान, रैंक 130 पर सना/ हकीम खान, रैंक 136- हुमा खोहरी/फिरोज खान, रैंक 143 पर शहनाज खान लोहार/सलीम खान।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading