पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चंबल नदी पर बाढ़ का लिया जायजा | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चंबल नदी पर बाढ़ का लिया जायजा | New India Times

धौलपुर पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज निवास पैलेस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चंबल नदी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर बाढ़ के हालातों का जायजा लिया। पूर्व सीएम राजे ने बताया कि यहां मुझे लोगों ने बताया है कि हालात खराब है और यहां गांव डूब रहे है. राजे ने कहा कि मैंने वॉटर बॉक्स वालों से पूछ कर जानकारी ली है. 1996 में जो पानी आया था उस लेवल पर स्थिति पहुंचने वाली है. वसुंधरा ने कहा कि राजाखेड़ा क्षेत्र के गांवों का दौरा करूंगी वह देखकर लोगों के हालातों का जायजा लिया जाएगा. कुछ गांव धौलपुर जिले के ऐसे हैं जो पूरी तरह से पानी से घिर चुके हैं उन गांवों को देख कर मैं कल झालावाड़ के लिए निकल जाऊंगी. 1996 के बाद धौलपुर में ऐसे हालात देखे गए हैं. धौलपुर मूवी चंबल नदी पुल के ऊपर से देखा तो श्मशान घाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. वसुंधरा ने कहा कि प्रशासन के साथ भाजपा के लोगों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की कोशिश की है. वसुंधरा ने कहा कि बाढ़ आपदा में स्कूल घर मकान जितने भी डूबे हैं उसके अलावा फसल खराबी में कितना नुकसान हुआ है उसकी प्रशासन पटवारियों से सर्वे कराकर राज्य सरकार को अवगत कराएं. धौलपुर जिले में फसल खराबे की हालत बहुत ही खराब है. इन सब की अच्छी रिपोर्ट तैयार होकर प्रशासन को राज्य सरकार के पास पहुंच आनी चाहिए. जिससे सरकार गंभीर होकर जल्दी से जल्दी लोगों को मुआवजा देने का काम करें. पूर्व सीएम राजे ने कहा कि मैंने देखा है सरकार किस तरीके से काम करती है. सरकार को जितना गंभीर होना चाहिए उतना नहीं हुई

धौलपुर ब्यूरो चीफ युसूफ खान

By nit