शांति व सुरक्षा के साथ मतदान के लिए तैयार है भिवंडी लोकसभा क्षेत्र,  एसआरपी, पुलिस सहित 11 हजार जवान व 13 हजार 200 चुनाव कर्मचारी तैनात, भिवंडी में पुलिस व आरपीएफ ने किया प्लैग मार्च | New India Times

शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, थाणे (महाराष्ट्र), NIT:

शांति व सुरक्षा के साथ मतदान के लिए तैयार है भिवंडी लोकसभा क्षेत्र,  एसआरपी, पुलिस सहित 11 हजार जवान व 13 हजार 200 चुनाव कर्मचारी तैनात, भिवंडी में पुलिस व आरपीएफ ने किया प्लैग मार्च | New India Times

भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जोरदार व्यवस्था की है। इसके लिए सुरक्षा हेतु पूरे लोकसभा में 11हजार पुलिस जवानों के साथ 13 हजार 200 चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर 2200 ईवीएम के अलावा गड़बड़ी की हालत में 600 ईवीएम की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। भिवंडी शहर में चुनाव शांति पूर्वक कराने के लिए पुलिस विभाग ने जहां प्लैगमार्च किया वहीं चुनाव से एक दिन पहले तक मतदाता स्लिप वीएलओ द्वारा घर घर न पहुचाए जाने से लोग असमंजस की स्थिति में थे।

शांति व सुरक्षा के साथ मतदान के लिए तैयार है भिवंडी लोकसभा क्षेत्र,  एसआरपी, पुलिस सहित 11 हजार जवान व 13 हजार 200 चुनाव कर्मचारी तैनात, भिवंडी में पुलिस व आरपीएफ ने किया प्लैग मार्च | New India Times

ज्ञात हो कि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 58 हजार 519 मतदाता हैं जिनमें से 10 लाख 20 हजार 916 पुरुष तथा 8 लाख 37 हजार 218 महिलाएं हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे 15 उमीदवारों के मतदान के लिए कुल 2200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिस पर मतदान कराने हेतु सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त चुनाव आयोग की तरफ से किया गया है।चुनाव शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 2020 आरक्षित कर्मचारियों सहित कुल 13 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है। इसके अलावा शहर में चुनावी कार्यो सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1100 पुलिसकर्मियों के अलावा 600 होमगार्ड, एसआरपीएफ की दो कंपनी के साथ सीआरपीएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया है जो शहर के हर मुख्य मार्गों पर चुनाव के एक दिन पहले प्लैग मार्च किया। इसके अलावा पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 हजार पुलिस व एसआरपीएफ को लगाया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पांच पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान अधिकारी किशन जावले के पीआरओ मिलिंद पालसुले ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 264 जोनल सेक्टर बनाकर प्रत्येक जोनल पर एक एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही एलआईसी व बैंक कर्मियों को लेकर 136 सूक्ष्म बनने के साथ ही मतदान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 12 सखी मतदान बनाए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र के 2200 मतदान केंद्रों के लिए 2200 ईवीएम मशीन के साथ किसी भी प्रकार की मशीन गड़बड़ी से निपटने के लिए 30 फीसदी यानी 600 अतिरिक्त ईवीएम मशीन रखी गई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि चुनाव से पहले बीएलओ द्वारा घर घर पहुंच कर मतदान स्लिप नहीं दिया गया जिसे लेकर लोग असमंजस की स्थिति में हैं।

मिलिंद पालसुले ने बताया कि चुनाव के दिन बीएलओ स्लिप देने के लिए मतदान केंद्र के बाहर तैनात रहेंगे। जिन्हें स्लिप नहीं मिला है उन्हें मतदान केंद्र पर स्लिप उपलब्ध हो जाएगा। सबसे हैरत की बात है कि इस बार भिवंडी लोकसभा चुनाव में एक भी मतदान केंद्र संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील नहीं है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading