श्रीलंका में चर्च पर हुए आतंकी हमले को लेकर को-आर्डिनेशन कमेटी और मप्र मुस्लिम विकास परिषद का संयुक्त प्रितिनिधि मण्डल बैतलहम चर्च पहुंच कर फादर समीर खिम्बा व ईसाई समुदाय से की मुलाकात | New India Times

शाहनवाज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

श्रीलंका में चर्च पर हुए आतंकी हमले को लेकर को-आर्डिनेशन कमेटी और मप्र मुस्लिम विकास परिषद का संयुक्त प्रितिनिधि मण्डल बैतलहम चर्च पहुंच कर फादर समीर खिम्बा व ईसाई समुदाय से की मुलाकात | New India Times

श्रीलंका में ईसाईयों के पावन पर्व ईस्टर डे पर चर्च में हो रही प्रार्थना के समय आतंकियों ने बम ब्लास्ट कर बहुत से नागरिकों व बच्चे हताहत व मौत के घाट उतार दिया था, जिसकी निन्दा विश्व की सम्पूर्ण व सभ्य मानव जाति ने की तथा भारत देश सहित अन्य देशों ने श्रीलंका से सहानुभूति के साथ साथ सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

श्रीलंका में चर्च पर हुए आतंकी हमले को लेकर को-आर्डिनेशन कमेटी और मप्र मुस्लिम विकास परिषद का संयुक्त प्रितिनिधि मण्डल बैतलहम चर्च पहुंच कर फादर समीर खिम्बा व ईसाई समुदाय से की मुलाकात | New India Times

उसी सन्दर्भ में आज दिनांक 28 अप्रैल को को-आर्डिनेशन कमेटी और मप्र मुस्लिम विकास परिषद ज़िला भोपाल का एक संयुक्त प्रितिनिधि मण्डल बरखेड़ी स्थित बैतलहम चर्च पहुंचकर फ़ादर समीर खिम्बा व् ईसाई समुदाय से मिला और मुस्लिम समाज की और से ज्ञापन देकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें आश्वासन दिया की मुस्लिम समाज हर घड़ी आपके साथ है।
फादर समीर खिम्बा ने ईसाई समुदाय की ओर से प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद देते हुए एक संयुक्त प्रार्थना सभा कर के श्रीलंका में मारे गये लोगों की रूह को सुकून और उनके परिवारों को सब्र करने की दुआ की।

श्रीलंका में चर्च पर हुए आतंकी हमले को लेकर को-आर्डिनेशन कमेटी और मप्र मुस्लिम विकास परिषद का संयुक्त प्रितिनिधि मण्डल बैतलहम चर्च पहुंच कर फादर समीर खिम्बा व ईसाई समुदाय से की मुलाकात | New India Times

प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से को-आर्डिनशन के उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद नक़वी हारिस, सचिव मोहम्मद मसूद खान, एसडीपीआई के साजिद सिद्दीक़ी एडवोकेट, मुस्लिम विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष, मोहम्मद माहिर, मुस्लिम मुशावरत के मतीन अहमद सिद्दीक़ी, ज़िला भोपाल के परिषद अध्यक्ष मुजाहिद अली खान, प्रदेश महामंत्री नसीमुद्दीन खान, ज़िला महामंत्री समीर मोहम्मद एडवोकेट, इंसानी ब्रदरी के आबिद मोहम्मद खान, परिषद के साजिद रहमान, शाबाज़ खान, माजिद मामू, इरफ़ान अली, सलीम अहमद, शकील अनवर, रजीउद्दीन सिद्दकी, इदरीस खान, मोहम्मद ज़ीशान और डी पी रुबीन व मोहम्मद इदरीस नवाब, शाहनवाज़ खान उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading