स्कूल/काॅलेजों की पार्किंग में वाहनों की डिग्गी से मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफतार, 6 लाख रूपये कीमत की 40 मोबाइल फोन बरामद | New India Times

अबरार अहमद खान, स्टेट ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

स्कूल/काॅलेजों की पार्किंग में वाहनों की डिग्गी से मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफतार, 6 लाख रूपये कीमत की 40 मोबाइल फोन बरामद | New India Times

उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में टीम गठित कर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं मोबाइल फोन चोर गिरोह की पतारसी कर धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए है।

उक्त निर्दशों के पालन में एएसपी जोन-1 श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में सीएसपी श्री अलीम खान के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री निरंजन शर्मा द्वारा टीम गठित ने ऐसे शातिर वाहनों की डिग्गी से मोबाईल चुराने वाले चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है, जो स्कूल, कालेज की पांर्किग में वाहनों की डिग्गी का लॉक तोड़कर मोबाइल उडा देते थे। आरोपियों के कब्जे से 40 मोबाइल जप्त किये गये, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये आंकी गई है।

थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 17.04.2019 को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान वायरलेस सेट द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्घ लडके नीले रंग स्कुटी गाडी से शहर में धुम रहे है, जो थाना क्षेत्र में घटना कर सकते है। सूचना पर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो पर चेंकिग लगाई गई। जिसमें पुलबोगदा से लिली टावर चौकी की तरफ तीनो संदिग्घ लडके आते दिखे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा गया। पकडे गये लडको से नाम पता पूछने पर 01. जीशन उर्फ चॉन्द उर्फ चन्द पिता स्व. साजिद खान उम्र 23 वर्ष निवासी 242 ए हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल 02. वरूण रैकवार पिता रमेश रैकवार उम्र 19 साल निवासी म.न.1977 जमना प्रसाद का मकान रोशन बाग पुष्पा नगर कालोनी ऐशबाग भोपाल 03. हर्षित पटेल पिता नरेश पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी राजू का मकान अमान कालोनी ऐशबाग भोपाल का होना बताया । संदिग्घ लडको की तलाशी ली गई जिनसे उनकी गाडी की डिग्गी से 05 मोबाईल मिले। जिनसे मोबाइल के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया एंव कोई दस्तावेज पेश नही किये गये। संदिग्ध लडको से बारी- बारी से पूछताछ की गई, तो उनके द्वारा बेनजीर कालेज खटलापुरा की पांर्किग एंव बिडला मंदिर की पार्किगं से मोबाइल चोरी करना बताया।

स्कूल/काॅलेजों की पार्किंग में वाहनों की डिग्गी से मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफतार, 6 लाख रूपये कीमत की 40 मोबाइल फोन बरामद | New India Times

आरोपियो से पुनः सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम तीनो के द्वारा 1. बेनजीर कालेज पार्किंग थाना जहागीराबाद 2. आई.पी.सी कालेज खानूगांव कोहेफिजा 3. बिडला मंदिर की पार्किंग जहागीराबाद 05.जवाहर कालेज श्यामला हिल्स 06. बोनीफाई कालेज अयोध्या नगर 07. भोपाल एकेडमी नवीन नगर 08. सुभाष स्कुल हबीबगंज 09. करियर कालेज गोविन्दपुरा ,10. सेमरा थाना बजारिया ,11. नारियल खेडा थाना गौतम नगर से घरो से भी मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया गया है।

आरोपी जीशान से मोबाईल के संबंध में पूछताछ कि गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे पास 08 मोबाइल फोन मेरे घर पर रखे है चलकर बरामद करा देता हु, वरूण के घर से 08 मोबाईल तथा हर्षित पटेल के घर से 04 मोबाइल बरामद किया जाकर विधि अनुसार कार्यवाही की गई । इसके अलावा आरोपियो के द्वारा रिजवान उर्फ छोटू को 09 मोबाइल एंव नरेश चौहान को 06 मोबाइल बेचने के लिये के दिये गये। आरोपी जीशान की निशादेही पर रिजवान को पकडा गया जिसके कब्जे से 09 मोबाइल तथा नरेश चौहान से 06 मोबाइल विधिवत जप्त किये गये। आरोपियो से अभी तक 40 मोबाइल बरामद किये जा चुके है ।

वारदात का तरीकाः

आरोपियो के द्वारा स्कूल कालेज में एग्जाम के समय छात्र-छात्राएं अपने मोबाइल स्कूटी, मोपेड गाडियो की डिग्गी में रख कर एग्जाम देने के लिये चले जाते थे। उस समय गाडियो के आस-पास कोई नही होता था जिस पर आरोपियो के द्वारा आसानी से गाडियो का लॉक तोडकर मोबाईल एंव नगदी निकाल लेते थे। रूपये आरोपीयो के द्वारा खर्च कर लिये जाते थे।

उक्त मोबाइल चोरो को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी श्री निरंजन शर्मा, उनि रमेश सिहं, उनि ओ.पी. रघुवंशी, सउनि अशोक शर्मा, प्र.आर. अतंराम यादव, प्र.आर. शिवनाथ यदुवंशी, आर. सादिक, आर. मुकेश सिहं, आर. मुज्जफर, आर. एहशान खान, आर धमेन्द्र सिंह, आर. मो. हारून खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पकडे गये आरोपियो का विवरणः

1 जीशान उर्फ चॉन्द उर्फ चन्दा पिता स्वण् साजिद खान उम्र 23 वर्ष निवासी 242 ए हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग स्टेडियम के पास भोपाल।

2 वरूण रैकवार पिता रमेश रैकवार उम्र 19 साल निवासी मण्नण् 1977 जमना प्रसाद का मकान रोशन बाग पुष्पा नगर कालोनी ऐशबाग भोपाल।

3 हर्षित पटेल पिता नरेश पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी राजू का मकान अमान कालोनी ऐशबाग भोपाल।

4 रिजवान उर्फ छोटू पिता गुलाब खान उम्र 22 वर्ष निवासी राम मंदिर के पीछे ए ब्लाक भानपुर, चोरी के मोबाइल खरीददार।

5 नरेश चौहान पिता हुकम चन्द्र चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी माली का मकान पुष्पा नगर शुभम मेडीकल के पास भोपाल, चोरी के मोबाइल खरीददार।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading