हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

पुलिस कर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने पांच पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करते सस्पेंड कर दिया है।
सीतापुर एसपी आफिस में तैनात पुलिस कर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल हुआ है। वायरल वीडियो का एसपी एलआर कुमार ने संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सीओ सिधौली ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। शस्त्र लाइसेंस की फ़ाइल के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। एसपी ने तत्काल प्रभाव से सभी के निलंबन के आदेश दिए हैं।
