सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रमजान खत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त से की मुलाकात | New India Times

साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रमजान खत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त से की मुलाकात | New India Times

मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रमजान खत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त से मुलाकात कर उसने चर्चा की और समस्या का समाधान न होने पर मुंबई के आजाद मैदान में धरने पर बैठने की चेतावनी दी।

मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रमजान एस खत्री के नेतृत्व में मीरा भाईंदर महानगर पालिका के आयुक्त माननीय बालाजी खातगांवकर साहब से एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की और बताया कि मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में शिक्षण मंडल के अधीन मराठी, गुजराती, उर्दू व हिंदी स्कूलों में शिक्षक व शिक्षिकाओं की कमी के कारण स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भारी नुकसान हो रहा है। मीरा भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र में कुल 36 प्राथमिक स्कूल है जिसमें 7000 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं जिसमें 202 शिक्षक व शिक्षिकाएं हैं जिसमें से कई शिक्षक व शिक्षिकाएं पद मुक्त यानी कि रिटायर हो चुके हैं। अब मीरा भाईंदर महानगरपालिका के स्कूलों में केवल 176 शिक्षक व शिक्षिकाएं पढ़ा रहे हैं। उर्दू व हिंदी स्कूलों में सबसे कम शिक्षक व शिक्षिकाएं हैं इसलिए ज्यादा नुकसान उर्दू व हिंदी मीडियम स्कूल का हो रहा है। विद्यार्थियों के नुकसान को देखते मुस्लिम महासभा की तरफ से यह मांग की गई है मीरा भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त के द्वारा प्रस्ताव महाराष्ट्र शासन को जल्द से जल्द भेज कर मांग करें और जल्द से जल्द प्राथमिक शाला के लिए शिक्षक व शिक्षिका भर्ती करके मीरा भाईंदर महानगरपालिका शिक्षण विभाग को भेजें। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि अगर यह काम जल्द से जल्द नहीं हुआ तो मुस्लिम महासभा मुंबई के आजाद मैदान में धरने पर बैठेगी।

इस शिष्टमंडल में रमजान एस खत्री, नसीम खान, असलम कुरेशी, आफाक खान, मेंहदी हसन, शमशेर इनामदार, अफजल कुरेशी, मोहसिन शेख, अब्दुल मुंशी काजी, श्रीमती सादिया मर्चेंट, श्रीमती सलमा शेख, श्रीमती नसरीन खान आदि शामिल रहे।

By nit