धुलिया में बहुजन मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा ने निकाला विशाल मोर्चा, भीमा कोरेगांव मामले के हुए तोडफोड करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई व नुकसान भरपाई की मांग का कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; ​धुलिया में बहुजन मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा ने निकाला विशाल मोर्चा, भीमा कोरेगांव मामले के हुए तोडफोड करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई व नुकसान भरपाई की मांग का कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन | New India Timesशुक्रवार को धुलिया में बहुजन मराठा क्रांती मोर्चा द्वारा निकाली गई रैली में हजारों की तादात में सभी समाज के नागरिक शामिल हुए, जिनकी मांग थी कि भिमा-कोरेगांव की घटना के बाद शहर में हुई तोड़ फोड़, महान व्यक्तित्व की शान में अश्लील शब्दोंज में अवमानना और 3 जनवरी के महाराष्ट् बंद के दौरान शहर में विभिन्न स्थानों पर सरकारी तथा निज़ि वाहनों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर पत्थरबाजी की घटनाएं घटित हुई थी उसमें हुए नुकसान का मुआवजा बंद पुकारने वालें से वसूल करने की मांग के अलावा आठ सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु  सुबह बारह बजे शिवाजी महाराज की प्रतिमा से मोर्चा निकाला गया।​धुलिया में बहुजन मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा ने निकाला विशाल मोर्चा, भीमा कोरेगांव मामले के हुए तोडफोड करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई व नुकसान भरपाई की मांग का कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

भगवा ध्वज के रंग में पूरा शहर रंग गया। जय शिवजी जय भवानी के नारों से शहर गूँज उठा। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम कर रखा था। शहर के विभिन्न स्थानों पर जिले तथा नंदुरबार से पुलिस बल बुलाया गया था। सड़कों पर अधिकांश रोजमर्रा की तरह यातायात कम दिखाई दी। मोर्चे के आयोजकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानून कारवाई नही की गई तो शहर की कानून हाथ में लेकर  स्वयं न्यायाधीश की भूमिका को अंजाम देंगे, जिस की सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

आयोजकों ने दावा किया है कि रैली में तकरीबन चालीस से पचास हजार नागरिक उपस्थित थे। मोर्चा शिवाजी प्रतिमा से जिलाधिकारी कार्यालय जाकर सभा में रुपांतरित हो गया, जहां पर पूर्व विधायक शरद पाटिल, मनोज मोरे, प्रदीप जाधव ने सभा को संबोधित किया। मोर्चे में महिला, छात्राएं, वकील, डॉक्टर और व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा के एतराफ़ के रास्ते को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सील कर दिया था। ज़िला अधिकारी कार्यालय के आसपास के इलाके में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर रखे थे, जिसके कारण साक्री रोड ज़िला परिषद परिसर में अघोषित संचार बंदी लागू कर दी गई, लेकिन मोर्चे के आयोजकों ने शहर बंद की घोषणा नहीं की थी। इस दौरान मोर्चे के रास्ते में बंद व्यापारी प्रतिष्ठानों को मोर्चे में शामिल आयोजकों ने दुकानें खोलने का आव्हान किया।​
धुलिया में बहुजन मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा ने निकाला विशाल मोर्चा, भीमा कोरेगांव मामले के हुए तोडफोड करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई व नुकसान भरपाई की मांग का कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन | New India Timesज़िला अधिकारी दिलीप पांढरपट्टे को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि भिमा कोरेगांव घटना के बाद शहर में महाराष्ट् बंद की पुकार पर शहर सौ फीसदी तक बंद में शामिल रहा। शहर में विभिन्न स्थानों पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जिसमें राज्य परिवहन निगम की बसें, निजी वाहन तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमले किए औऱ तोड़फोड़ मचाई गयी। शहर बंद के दौरान मोर्चे में उपस्थित कुछ प्रदर्शनकारियों ने आगरा रोड स्थित दुकानों पर पथराव किया, मोटर गाड़ी के शीशे तोड़े और महाराष्ट्र के दैवत शिवाजी महाराज, दिवंगत बाला साहब ठाकरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि महापुरुषों के विरोध में अपमान कारक नारे लगा कर उन्हें अपमानित किया गया और छात्रा व महिलाओं पर फब्तियां कसी गयीं जिसके कारण सभी की भावना आहत हुई है। इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा मूक दर्शक भूमिका निभाई गई है। राष्ट्र पुरुषों की अवमानना की और उपद्रवियों के नारे बाजी तोड़ फोड़ की वीडियो क्लिप ज़िलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कारवाई उपद्रवियों के खिलाफ नही की है। जिस के कारण से पुलिस से विश्वास उठ गया और शहर में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से शहर में गैरकानूनी तरीके से अवैध कारोबार शुरू है। जिसके कारण अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस का अंकुश नहीं रहा, इस प्रकार का आरोप लगाया और कहा है कि ज़िले मे कर्तव्यदक्ष पुलिस अधीक्षक को नियुक्त करना और दागदार पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की दूसरे स्थान पर ताबादला करने की मांग की गयी है। 

भिमा कोरेगांव की हिंसा में मारे गये मराठा समाज के युवक के परिजनों को राज्य शासन ने एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता औऱ हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कराया जाए और महाराष्ट्र बंद के दौरान हुई हिंसा के कारण तोड़फोड़ करने वालों और बंद के आयोजकों से नुकसान भरपाई किया जाए। शहर में गुंडागर्दी, दहशत फैलाने वालों असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई  किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान अतुल सोनावणे, राजेन्द्र इंगळे, डॉक्टर योगेश ठाकरे, पंडित जगदाले, अधिवक्ता श्यामकान्त पाटील आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading