एक शाम कौमी एकता के नाम के तहत बुरहानपुर में ऑल इंडिया मुशायरा आज | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

एक शाम कौमी एकता के नाम के तहत बुरहानपुर में ऑल इंडिया मुशायरा आज | New India Times

बुरहानपुर के उपनगर लालबाग स्थित उर्दू हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर एवं निज़ामाबाद के हज़रत डॉक्टर रज़ी शत्तारी के एज़ाज़ में एक शाम एकता के नाम का आयोजन आज रविवार 19 मई 2024 को मामू कॉलोनी स्थित उर्दू मिडिल स्कूल ग्राउंड लालबाग बुरहानपुर में किया गया है जिसके तहत एक ऑल इंडिया मुशायरा अलीमुद्दीन पहलवान और हाजी शेख रियाज़ उर्फ़ राजू भाई पुणे के सरपरस्ती में और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी की सदारत में किया गया है जिसमें एकता की शमा हालिया लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी एवं सीनियर एडवोकेट मनोज अग्रवाल करेंगे।

मुशायरा के कन्वीनर मेहमूद रज़ा (पूर्व पार्षद) ने बताया कि मुमताज़ महल फेस्टिवल के अध्यक्ष शहज़ादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी इफ्तेताही तक़रीर करेंगे। हाफ़िज़ नाज़िम साहब की तिलावत ए कलाम ए पाक से प्रारंभ होने वाले इस मुशायरा का उद्घाटन हाजी शफी उल्लाह खान करेंगे। मुशायरा में शमा अफ़रोज़ी  पूर्व निगम अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेत्री गौरी दिनेश शर्मा करेंगी। मुशायरा में मेहमान शायरों में अखिल राज इन्दौर, हारून फिराक खंडवा, अज़ीम रायपुरी बुलढाणा, सुफियान क़ाज़ी खंडवा, राहेल नांदुरी नांदुरा के अलावा स्थानीय शहरों में उस्ताद लतीफ शाहिद, नईम खादिमी, मजाज़ आशना, महबूब परवाज़, सैय्यद रियासत अली रियासत, ताहिर नक्काश,कमरुद्दीन फलक को आमंत्रित किया गया है। मुशायरा की इब्तिदाई निज़ामत हाजी खलील असद करेंगे जबकि बा ज़ाबता निज़ामत शऊर आशना करेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading