भिण्ड कलेक्टर और एएसपी ने रखी अंत्योदय के घर की नींव | New India Times

पवन सोनी, भिंड( मध्यप्रदेश ), NIT; ​भिण्ड कलेक्टर और एएसपी ने रखी अंत्योदय के घर की नींव | New India Times“दीनहि सबकों लखत है दीनहि लखे ना कोय, जो रहीम दीनहि लखे तो दीनबंधु सम होय,” प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार और फलीभूत करने के लिए जो कदम उठाये उसका धरातल पर क्रियान्वयन हुआ हो या नहीं लेकिन भिण्ड के बबेड़ी पंचायत के मुकुटपुरा मजरे में निवासरत अंधत्व से अभिशप्त रामशरण सिंह चौहान के परिवार के बीच पहुंचकर कलेक्टर इलैया राजा टी और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना ने जब उसके आवास निर्माण की पहली नींव रखी तो अनायास ही वहां मौजूद कई लोगों के आँख से आंसू झलक पड़े। दरअसल बबेड़ी के इस मजरे पर बरसों से रामशरण और उसका पूरा परिवार निवास करता है।  इस परिवार को ऐसा नहीं कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला, लाभ तो मिला पर इस बड़े परिवार के लिए वो नाकाफी था। अपने स्थानांतरण के बाद एएसपी अमृत मीणा इस परिवार को कुछ सहायता उपलब्ध काराने पहुंचे तो उनके हालत देखकर उनका ह्रदय पिघल गया और श्री मीणा ने मकान बनवाने के लिए आर्थिक मदद और रामशरण की पत्नी को अपनी बहिन बना लिया।  बुधवार को जब मकान की आधारशिला रखने का अवसर आया तो कलेक्टर इलैया राजा टी भी इस अवसर पर इस परिवार के बीच पहुंचे और रेडक्रॉस से 50 हजार रूपये इस परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दिए। रामशरण चौहान के आवास का भूमिपूजन रामशरण के साथ कलेक्टर श्री राजा और एएसपी श्री मीना ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया, यहाँ जब भूमिपूजन के लिए कोई पंडित नहीं दिखा तो समय न्यूज़ चैनल के पत्रकार समाजसेवी गणेश भारद्वाज ने मन्त्र पढ़ भूमिपूजन कार्य सम्पन्न कराया। कलेक्टर ने रामशरण की तीन बेटियों को नेत्रहीन छात्रावास मेहगांव पढ़ने के लिए भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के सरपंच नीतू राजावत को रामशरण के आवास निर्माण की देखरेख की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। अधिकारीयों द्वारा की गई इस कार्य की गांव के बुजुर्गों ने भूरि भूरि प्रशंसा की और दोनों को भर भर झोली आशीष दिए।​
भिण्ड कलेक्टर और एएसपी ने रखी अंत्योदय के घर की नींव | New India Timesइस अवसर पर जिले के बहुचर्चित रक्तदान के क्षेत्र कार्यरत समाजसेवी संगठन नवजीवन सहायतार्थ संगठन ने अंधत्व से अभिशप्त इस परिवार को एक वर्ष का राशन मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। हर माह की 11 तारीख को नमक सब्जी आटा चावल दाल सहित संपूर्ण राशन इस परिवार को संगठन के माध्यम से मुहैया करवाया जाया करेगा। जनवरी माह का राशन संगठन की संचालिका नीतेश अमित जैन के द्वारा भेंट किया गया। फरवरी माह का राशन संगठन कार्यकर्ता अरुण शुक्ला के द्वारा पहुंचेगा। इस अवसर पर संगठन से जुड़े राजकुमारी जैन, कैलाश चंद्र जैन, अमृता नीलेश जैन, राहुल भरद्वाज, मनीष ऋषिस्वर, जयदीप सिंह, सुशील यादव व रामलखन बघेल सहित कई लोग उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading