मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत 5 मार्गाें के निर्माण हेतु 2 करोड़ 16 लाख 28 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्काें, उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जिला पंचायत सदस्य किशोर सुरेश पाटिल, डॉ.कविता सूर्यवंशी, अशोक पटेल, दिलीप पवार एवं किशन धांडे सहित अन्य जिला पंचायत सदस्यों को बधाई दी है। उक्त मार्गों के निर्माण से ग्रामीणों एवं कृषकों को आवागमन में सुगमता होगी।
मार्गों का निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत किया जाएगा। मार्ग निर्माण एजेंसी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर होगी। मार्ग निर्माण में 41 हजार 633 कार्य दिवस सृजित होेंगे। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि लंबे समय से किसानों-ग्रामीणों द्वारा मार्ग निर्माण की मांग की जा रही थी। जिला पंचायत सदस्यों के प्रयासों से उक्त मार्गों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो पाया है। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रदीप पाटिल एवं जनपद पंचायत सदस्यों ने किसानों की ओर से सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त जिला पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि ग्राम पंचायत बख्खारी अंतर्गत ग्राम बख्खारी से अडुकला फाटे तक फोफनार रोड की ओर ग्रेवल रोड का निर्माण करीब 40 लाख 49 हजार, ग्राम पंचायत खातला अंतर्गत ग्राम धूलकोट से पटेल फाल्या ग्राम बसाली की ओर ग्रेवल रोड निर्माण के लिए 45 लाख 33 हजार, ग्राम ईच्छापुर पंचायत अंतर्गत रतन कोटवार के खेत से देव्हारी हनुमान मंदिर की ओर तक ग्रेवल मार्ग निर्माण हेतु 46 लाख 80 हजार, ग्राम पंचायत गढ़ताल अंतर्गत ग्राम गढ़ताल मार्ग से फाल की ओर तक रोड ग्रेवल रोड निर्माण के लिए 43 लाख 41 हजार एवं ग्राम पंचायत लोनी अंतर्गत ग्राम लोनी अंतर्गत गजानन विट्ठल के बाड़े से वाल्वसिंग के खेत तक ग्रेवल रोड निर्माण के लिए 39 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.