यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाड़ा हैदरशाह में मंगलवार को वृक्षारोपण कर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. डीके बंसल का प्रधानाचार्य नरेश जैन द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों में जयन्त मोदी, प्रणव मुखर्जी व नितेश झा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था विद्यालय में ईको क्लव की छात्राओं द्वारा एक छात्र एक पेड़ कार्यक्रम के अन्तर्गत इन वृक्षों की देखभाल की ज़िम्मेदारी ली, इससे पहले विद्यालय परिवार ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके महान व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।
प्राचार्य नरेश जैन ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के सच्चे निर्माता होते हैं। किसी राष्ट्र की उन्नति में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है हमें अपने शिक्षकों का सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए कार्यक्रम में व्याख्याता लोकेन्द्र श्रोत्रिय वरिष्ठ अध्यापक धन्नो कुरैशी निवेदिता शर्मा व विमलेश शर्मा द्वारा गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई तथा पूर्ण यूनिफार्म में आने वाले कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों को सरप्राइज गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम में शिक्षिका गीतांजलि, वीना पाराशर, निशा त्यागी, इन्द्रा शर्मा, अंजली दीक्षित, रमा शर्मा, रमा कुशवाह, अनीता त्रिवेदी, शारदा शर्मा, विजय कुमार , रूवी, व ऊषा शर्मा भी उपस्थित थीं।