रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ के अति प्राचीन दक्षिणी मुखी माताजी मंदिर जल्द भव्य व आकर्षक रूप में बनकर तैयार होगा शहर के बीचों-बीच स्थित प्राचीन दक्षिणी मुखी माताजी मंदिर जल्द नए व आकर्षक रूप में बनाने का बेड़ा मंदिर समिति ने हाथों में उठा लिया है।
जिसके कारण कुछ ही महीनों में मंदिर भव्य बनकर तैयार हो जाएगा।
मंदिर समिति ने बताया कि इस मंदिर को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
जिसके कारण मंदिर नए रूप में आकर्षक नज़र आएगा
प्राचीन दक्षिणी मुखी माताजी मंदिर शहर के बीचो-बीच स्थित है यहां माताजी मंदिर पर सुबह से लेकर शाम तक शहर सहित शहर के बाहर के लोग भी इस प्रसिद्ध माताजी के मंदिर में अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। वही साल भर में दोनों नवरात्रि विशेषकर बड़ी संख्या में भक्तों का माता के दरबार में आना होता है
जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने प्रसिद्ध माताजी मंदिर को भव्य बनाने का निर्णय लिया है।
जिसके बाद से मंदिर का निर्माण कार्य दानदाताओं की मदद से तेज गति से चल रहा है। वहीं मंदिर समिति ने गुप्त दान देने के लिए दान पेटी व मंदिर से जुड़े हुए भक्तों के मोबाइल नंबर भी चस्पा कर दिए गए हैं जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मंदिर को भव्य बनाने के लिए दानदाता आगे आ रहे हैं।
प्राचीन दक्षिणी मुखी माताजी मंदिर जिले वासियों के लिए बड़ी आस्था का केंद्र माना जाता है
वर्तमान समय में किसान भाई-बहन- अपनी पहली फसल आने पर नवय करने के पहले माता के मंदिर में आते हैं जिसमें प्रतिदिन मक्के के भुट्टे अर्पण करने आते हैं जिससे उनकी फसल अच्छी मुनाफेदार साबित होती है जिससे किसान लोगों को फसलों में ज्यादा माताजी के आशीर्वाद से फायदा मिलता है।
मंदिर के पुजारी राजेंद्र पुरी व समिति से जुड़े सदस्य कन्हैयालाल राठौर, ने जानकारी देते हुए बताएं कि अभी तो माताजी मंदिर में सबसे पहले गर्भ ग्रह तैयार करने के लिए मंदिर समिति ने नाथद्वारा से शिखर व पत्थर तैयार करवा कर मंगवाए गए हैं। जो कलाकार इस गर्भ ग्रह को तैयार करेंगे वह लोग कोलकाता से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग इस गर्भ ग्रह को तैयार करने में जुट गए हैं जिसमें सबसे पहले माताजी मंदिर में गर्भ ग्रह बनकर तैयार होगा। माताजी मंदिर में गर्भ ग्रह व शिखर पर लगने वाले पत्थर संगमरमर के लगेंगे। जो नाथद्वारा से झाबुआ मंदिर तक एक भव्य ट्रक के वाहन में लाये गए हैं जिनको उतारने के लिए व मंदिर में रखने के लिए विशेष क्रेन सुविधा से सुविधाजनक उतारे गए हैं जिसका कम अब जल्द माता जी का गर्भ ग्रह बनाने के लिए क्या जा रहा है। गर्भ ग्रह तैयार होने के बाद अगला कम मंदिर के बाहर वह अन्य कार्य मंदिर को बनाने के लिए इसके बाद किए जाएंगे फिलहाल तो गर्भ ग्रह लगभग 10 से 15 दिनों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा।
मंदिर में गर्भ ग्रह के लिए आए पत्थरों व माता जी के शिखर आने के बाद विशेष पूजा अर्चना मंदिर के पंडित व समिति के सदस्यों ने की है और प्रार्थना है कि के जल्द से जल्द माताजी मंदिर भव्य रूप से मां के आशीर्वाद से बनकर तैयार हो जायेगा, जो माता जी की विशेष कृपा भक्तों पर रहेगी।