स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिये जी.एल.ए. विश्वविद्यालय में चयन प्रक्रिया हुई संपन्न | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिये जी.एल.ए. विश्वविद्यालय में चयन प्रक्रिया हुई संपन्न | New India Times

मथुरा स्थित जीएलए विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन मथुरा एवं खेल विभाग विश्वविद्यालय के सहयोग से जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न वर्ग में प्रतिभाग कर पदक जीते एवं राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिता हेतु अपना चयन सुनिश्चित किया।

प्रतिभागी विद्यालयों में कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल ने प्रथम स्थान, हिमाक्ष मार्शल आर्ट अकादमी कोसीकलां ने द्वितीय स्थान, जीएलए विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान, रॉयल पब्लिक स्कूल कोसी ने चतुर्थ स्थान, रोमेक्स इंटरनैशनल स्कूल ने पांचवा स्थान, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जयगुरूदेव ने छटा स्थान, एवम फामा अकेडमी ने क्रमशः सातवां स्थान प्राप्त किया।

उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के डॉक्टर सुनीता पचार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी विभाग के डाक्टर प्रभात कुमार उपाध्याय,सहित कराटे कोच रितु राजोरा ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया। राष्ट्रीय कराटे रैफरी सोनू निषाद एवं वेद प्रकाश पाण्डेय ने पूजनीय दादा जी के समक्ष चित्रपट पर पुष्प अर्जित किया।

उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डिप्टी डीन स्टूडेंट अकेडमी वेलफेयर डॉ हिमांशु शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक पहना कर सम्मानित किया। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन मथुरा के उपाध्यक्ष चौधरी मंत्रवीर सिंह के अनुसार विजेता खिलाड़ी आगामी 27-28 मई को राज्य स्तर कराटे प्रतियोगिता में मेरठ में प्रतिभाग करेंगे जहां से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता जो कि दिल्ली में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले होगी, में प्रतिभाग करेंगे।
जनपद मथुरा से कुल 70 खिलाडियों का विभिन्न वर्ग में चयन हुआ है, जो की निम्नालिखित है किरण चौधरी, अनन्या सिंह, भूमि गोयल, मेघना सिंह, सिया चौधरी, निकिता रावत, दीक्षा शर्मा, अंशिका चौधरी, राधिका यादव, खुश गौतम, अनंत अग्रवाल, सिवांश शर्मा, जय वशिष्ठ, दिव्यम अग्रवाल, प्रिंस अत्री, अंकित शर्मा, अनिरुद्ध अग्रवाल, कृष्णा रावत, आरिश उस्मानी, आराध्या शर्मा, दीक्षा ठाकुर, लीकेश कुमार, यश कुमार, हर्ष कुशवाह, भुवनेश सिंह, रोहित कुमार, हिमांशु पथरिया, जतिन कुमार, भव्या, नंदी, रितु राजौरा, अभिनव कुमार गौतम, मुस्कान पचार, मेहुल कुमार, रतन चौधरी, वंशिका राय, मुदित, यश यादव, उज्जवल वर्मा, देव चौधरी, पीयूष कुमार, हार्दिक दंडोतिया, आकाश चौधरी, कृष्णा प्रताप, आर्यन, एकलव्य चौधरी, श्रेयांश, ख्याति, कुणाल, दिव्या, देव, राजू, नकुल, सुनील, रौनक, लखन, कार्तिक, मोहिनी, मोनिका, सोनिया, प्रज्ञा, मोनिका, मानसी, कनिष्का, उमंग, एवं उमंग अत्री।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक अरुण कुमार सिंह आर्य के अनुसार विजेता खिलाडिय़ों का चयन राष्टीय रेफरी शिवनी वर्मा, कंचन रानी, विनित ठाकुर एवं राजीव सोनी की देखरेख में किया गया। विभिन्न स्कूलों से आए कोच एवं टीम मैनेजर ने प्रतियोगिता को बारीकियों को परखा जिनमे मुख्य रूप से हिमांशू, विशुन शर्मा, प्रज्ञा चौधरी, एवम नीलम,शामिल थीं। प्रतियोगिता का संचालन वेद प्रकाश पाण्डेय ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading