भाजयुमो ने सीमावर्ती गांव भ्रमण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों से किया संवाद, भाजयुमो का बार्डर विलेज जनसंपर्क का तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

भाजयुमो ने सीमावर्ती गांव भ्रमण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों से किया संवाद, भाजयुमो का बार्डर विलेज जनसंपर्क का तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन | New India Times

सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार सीमा क्षेत्र के सर्वागीण विकास व सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। उक्त बातें भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राम पाण्डेय व जिला महामंत्री शैलेश तिवारी शैलू ने आयोजित तीन दिवसीय सीमावर्ती गाँव भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन गांव में सैकड़ों ग्रामवासियों संग संवाद करने के उपरांत कही।
भाजयुमो जिला महामंत्री शैलेश तिवारी ने कहा कि आज कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष का एक मात्र एजेंडा है मोदी हटाओ जबकि हमारी सरकार ने गरीबों का उत्थान किया है। पीएम के नेतृत्व में भारत एक नये स्वरूप व नये सामर्थ्य के साथ विश्व के सामने खड़ा है। आज भारत के प्रगति ने विकास के कई अवरोधों को पार किया है और हज़ारों अंधेरे गाँव बिजली से रोशन हुए है लाखों रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेना आसान हुआ।करोडों लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज 2024 तक सभी को आवास, पीएम किसान संम्मान निधि के दायरे में 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में लाखों करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कराई गई।
करोडों ग्रामीणों के घरों में पाइप से पीने की शुद्ध पानी मीले इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत के साथ शौचालय निर्माण व मुफ्त रसोई गैस व चूल्हे देने जैसे उल्लेखनीय कार्य किये गये।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए चुनोती बने धारा 370 को कश्मीर से खात्मा कर सदियों पुराने सँघर्ष के सुखद परिणाम अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो या आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट तीन तलाक की समाप्ति, भारत के करूणा के प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून बनाने की बात हो या फिर भारत केंद्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना ये सभी कार्य मोदी सरकार में हुए हैं।
मौके पर कार्यक्रम में सहयात्री के शामिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या युवा मोर्चा,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजू कालरा,विशु विशोया एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी,जिला महामंत्री शैलेश तिवारी शैलू,उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,विपनीश कटियार, अर्पित अवस्थी, राहुल शुक्ला,
जिला मंत्री विकास गुप्ता,पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला,कार्य समिति सदस्य प्रज्ञा नन्द वर्मा, शुभम् ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य इन तीन दिनों में भाजयुमो कार्यकर्ता सीमा स्तिथ विभिन्न गांवों में जाकर प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा लाए गए बदलाव का प्रत्यक्ष दर्शन व अनुभव करने के साथ साथ सीमावर्ती गांवों के निवासियों की जीवन शैली, संस्कृति समाजिक व आर्थिक स्तिथि से अवगत होकर उनकी समस्याओं एवं आकांक्षाओं को संकलन करना है जिसके तहत मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को साझा करते हुए चंदनचौकी, पचपेड़ा, परसिहा, कड़ियां,ढागा,बेला परसुआ, गुलरिया पत्थरशाह,इन्दरनगर, गौरीफंटा पंचायत में योजनाओं के लाभार्थियों से भी सीधा संवाद किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading