मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव नवनिर्मित भवन पंचशील कॉलोनी सब्जी मंडी के पीछे निर्माणाधीन हो रहा है पूर्व में भी जगह-जगह से नवनिर्मित भवन दरारें आने और घटिया निर्माण कार्य की भेंट को लेकर सुर्खियों में था परंतु अब लाखों की लागत से होने वाला बोर पूरी तरीके से फंस चुका है हैंड ओवर के पहले ही कई खामियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निकल रही है जो के विकासखंड के सभी लाभार्थियों के लिए एक दुखदाई बात है इस संबंध में मुख्य चिकित्सक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार हम अपने अधिकारियों को अवगत कराएंगे और उसके बाद ही कोशिश निर्माण के बाद हम अपने हैंडोवर लेंगे।