गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे हैं जहां उन्होंने अपने निजी निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और वहां मौजूदा अधिकारी कर्मचारियों को लोगों की समस्याओं को जल्द निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसके बाद भांडेर रोड पर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने नवीन जिला जेल एवं आवासीय भवनों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
यह जिला जेल 70 बीघा के क्षेत्रफल में 51 करोड़ 96 लाख की राशि से स्थानीय भांडेर रोड़ पर बनेगी। यह दतिया जिले के लिए एक बड़ी सौगात गृह जेल मन्त्री डॉक्टर नरोत्तम म्मिश्र ने दी है। इस दौरान दतिया जेलर ओपी पांडेय, जेल अधीक्षक संजय सहलाम सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।