फर्जी स्थानातंरण आदेश तथा फर्जी कार्यमुक्ति मामला: शिक्षा विभाग के पीडित बाबू की धर्मपत्नि ने डीईओ की सागर कमिश्नर, कलेक्टर के यहां लिखित आवेदन देकर की शिकायत | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

फर्जी स्थानातंरण आदेश तथा फर्जी कार्यमुक्ति मामला: शिक्षा विभाग के पीडित बाबू की धर्मपत्नि ने डीईओ की सागर कमिश्नर, कलेक्टर के यहां लिखित आवेदन देकर की शिकायत | New India Times

सागर जिले के देवरी तहसील में राजनैतिक तथा शासन नीति नियम विरुद्ध स्थानान्तरण जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. देवरी तहसील के शासकीय उच्च. माध्यमिक विधालय महाराजपुर के बाबू सतीष पटेल का शिक्षा विभाग के डीईओ अजब सिंह द्वारा राजनैतिक द्वोष भावना के साथ फर्जी स्थानांतरण तथा फर्जी नियम विरूद्ध कार्यमुक्ति किया गया जबकि पीडित बाबू मानसिक रूप से परेशान है व तीन दिन देवरी सरकारी अस्पताल मै भर्ती रहा है उस का इलाज वर्तमान में जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में जारी है जिसके बाद पीडित बाबू की धर्मपत्नि श्रीमति सुधा पटेल ने भी मीडिया के माध्यम से वीडियो द्वारा डीईओ सागर पर मानसिक रूप से प्रताडित करने का आरोप लगाया था व स्पष्ट कहा गया है कि मेरे पति या परिवार में कोई घटना घटित होगी तो उसके जिम्मेदार डीईओ होंगे क्योंकि पूरा परिवार मेरे पति के मानसिक टेंसन तथा बीमार होने से मानसिक रूप से परेशान है. डीईओ द्वारा द्रोष भावना से फर्जी स्थानांतरण आदेश जारी किया गया जबकि न मेल पर है न ही पोर्टल पर है वही कार्यमुक्ति में भी फर्जीवाडा किया गया जिस पूरे फर्जीवाडे मामले की जांच तथा कार्यवाही की मांग कर न्याय की गुहार लगाने पीडित बाबू सतीष पटेल की धर्म पत्नि सुधा पटेल मंगलवार को सागर संभाग के कमिश्नर व कलेक्टर सागर के यहां जनसुनवाई दौरान लिखित आवेदन शिकायत देनपहुंची आवेदन में बताया गया कि स्थानांतरण आदेश एवं कार्यमुक्ति आदेश की जाँच की जाये तो सारा फर्जीवाडा स्पष्ट हो जायेगा. डीईओ द्वारा कई जिले में नियम विरुद्ध स्थानातंरण कर फर्जीवाडा तथा भ्रष्ट्राचार किया गया है तथा शिक्षाअधिकारी जिला सागर के आदेश क० / स्थापना 4 / स्था0 / 2021 / 3890 दि० सविनंदय निवेदन है कि प्रार्थी का स्थानांतरण आदेश कार्यालय जिला 31/08/2021 के द्वारा शास०उ०मा० विद्या० महाराजपुर से शा०उ०मा०वि० कर्रापुर स्थानांतरण किया गया है ऐसा प्राचार्य शा० उ० मा० विद्या० महाराजपुर ने कार्यमुक्ति पत्र में लेख किया है स्थानांतरण आदेश आज दिनाँक तक प्रार्थी को जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं आहरण संवितरण अधिकारी वि०ख० देवरी एवं प्राचार्य द्वारा नहीं दिया गया है एवं एजुकेशन पोर्टल मेल आईडी एमशिक्षा मित्र पर उक्त स्थानांतरण आदेश उपलब्ध नहीं है और न ही प्रार्थी को किसी भी कार्यालय द्वारा प्रेषित नहीं किया गया प्राचार्य शा०उ०मा०विद्या० महाराजपुर के 27/09/2021 रजिस्टर्ड डॉक से दिनांक 04/10/2021 को कार्यमुक्त पत्र भेजा पत्र गया जिसके पृष्टा० पर किसी भी कार्यालय को पृष्ठान्कित क० व दिनाँक दर्ज नहीं की गई है क० 1786 दि० आवदेक माह सितम्बर में कार्यालय में उपस्थित रहा जिसका मिलान उपस्थिति पंजी से किया जा सकता है 01/09/2021 से 29/09/2021 तक एवं प्रार्थी दि० 01/10/ 2021 से प्राचार्य के समक्ष स्वयं उपस्थित था तब कार्यमुक्ति पत्र नहीं दिया गया एवं माह सितम्बर का वेतन बिना किसी सूचना के रोका गया संबंधित कर्मचारी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया जिसकी सूचना प्राचार्य को दी गई एवं ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र देवरी में किया गया अतः महानुभाव से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जाँच कर प्रार्थी को न्याय दिलाने का कष्ट करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading