एबीवीपी धौलपुर ने नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

एबीवीपी धौलपुर ने नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन | New India Times

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई धौलपुर के द्वारा नगर परिषद धौलपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर सह मंत्री राहुल मथुरिया एवं मीनू त्यागी ने बताया कि धौलपुर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बड़े पैमाने काफी खामियां है।
जो निम्न बिंदु अनुसार हैनगर परिषद क्षेत्र में आने मुख्य मार्गो की सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय एवं जर्जर स्थिति में है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे व जलभराव होने की वजह से आए दिन वहां दुर्घटनाएं होती है। जैसे:- हॉस्पिटल रोड़, गुलाब बाग, बस स्टैंड, घण्टाघर रोड़, पहाड़ वाले बाबा के सामने, धूलकोट रोड, नर्सरी रोड, आईटीआई के सामने, राजाखेड़ा बाई पास आदि।
2.नगर परिषद क्षेत्र आने वाली शहर व कॉलोनी वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइट आधे से ज्यादा खराब है। जो चालू अवस्था में है वह रात्रि में जलती नहीं है। जिसमें रात्रि में दुर्घटना हो जाती है। जैसे:- सैपऊ रोड़, बाड़ी रोड़ व अन्य स्थान आदि।

नगर परिषद क्षेत्र में आने वाली वार्ड, कॉलोनी व मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होती। कूड़ा-कचरा व गंदगी ऐसे ही फैला रहता है। जैसे:- छोटी मंडी के सामने, पीजी कॉलेज रोड, संतर रोड़, धुलकोट रोड़, तलैया रोड़, जगन चौराहा, व सभी वार्ड आदि स्थान।

नगर परिषद क्षेत्र में आने वाली मुख्य मार्गों व कॉलोनियों में सीवर लाइन जोक हो जाने के कारण गंदा पानी निकल कर सड़कों पर बहता रहता है हांलाकि बड़ी-बड़ी मशीनें लगी हुई है लेकिन वे केवल खानापूर्ति के लिए ही कार्य करती हैं। और ढक्कन सड़क से या तो ऊपर है अथवा नीचे है जिसके कारण आए दिन लोगों की बाइक फिसल जाती है। जिससे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, इसलिए उन ढक्कन को सड़क की सतह के बराबर ही किया जाए।

नलों के पाइप लाइन सीवर लाइन के ऊपर/नीचे या बिल्कुल नजदीक होने की वजह से सीवर लाइन का दूषित पानी नलों के जरिए घर में पहुंचता है। उस पानी को पीना तो दूर उससे नहाना धोना भी नहीं किया जा सकता।

शहर में गाय, बैलों का जमावड़ा रहता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं अतः उन्हें पकड़कर गौशाला भेजा जाए।

धौलपुर शहर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। लोग घरों से निकल कर बाहर जाने और छत पर जाने में घबराते हैं। बंदर घरों में घुसकर काफी नुकसान करते हैं। बंदरों की वजह से आए दिन विद्यार्थियों, महिलाओं, पुरुषों के घायल होने की खबरें मिलती रहती हैं। अतः बंदरों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया जाए।

सड़क पर सूअरों की आवजाही की काफी समस्या है। वे गाड़ियों आदि के सामने आ जाते हैं। जिसके कारण काफी दुर्घटनाएं होती है। अतः इस पर लगाम लगाई जाए। जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए।

इस मौके पर भरतपुर विभाग के विभाग संयोजक अभिनव सिंह, जिला संयोजक(SFS) विशाल राजोरिया, नगर कार्यालय मंत्री हर्षित चौधरी, इकरा खान, मीनू त्यागी, वर्षा कश्यप, कृष्णा पाल, आदित्य चौधरी, अखिलेश शर्मा, ध्रुव गुप्ता, सजल शर्मा, कृष्णा त्रिवेदी, अमन पाराशर, प्रियांशु जाट, ऋषभ बंसल, हिमांशु पाल, अमित शर्मा, चित्रांश बंसल, राहुल कुशवाह, तुषार गौरव, हेमंत राणा, अंकुर पोसवाल, देवा पोसवाल, हरेंद्र गुर्जर, राम गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading