असाड़ा राजपूत समाज की वार्षिक सभा सम्पन्न, सभा में प्रतिभावान विद्यार्थियों व सहयोगकर्ता को किया गया सम्मानित | New India Times

रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

असाड़ा राजपूत समाज की वार्षिक सभा सम्पन्न, सभा में प्रतिभावान विद्यार्थियों व सहयोगकर्ता को किया गया सम्मानित | New India Times

आलीराजपुर असाड़ा राजपूत समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नूतन वर्ष के अवसर पर वार्षिक साधारण सभा का आयोजन महाराणा प्रताप भवन पर किया गया। सभा में समाज की प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार उपरांत नवीन योजना के संबंध में प्रस्ताव पारित किये गये।
सदस्यों द्वारा सभा में समाज के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने, सामाजिक समरसता एवं सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। समाज के प्रतिभावान विद्यार्थीयों सहित सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया गया।

असाड़ा राजपूत समाज की वार्षिक सभा सम्पन्न, सभा में प्रतिभावान विद्यार्थियों व सहयोगकर्ता को किया गया सम्मानित | New India Times

इस दौरान सभापति दशरथसिंह चंदेल, समाज अध्यक्ष राजेश राठौर (एडवोकेट), समाज के पटेल विनेशसिंह वाघेला (मालवई) व रिंकेशसिंह तंवर मंचासीन थे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर सभा का शुभांरभ किया गया।
समाज के पदाधिकारी उमेश वर्मा कछवाहा द्वारा उद्बोधन पश्चात भगवान श्रीराम की स्तुति प्रस्तुत की।
समाज अध्यक्ष राजेश राठौर द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया। जिसमें उन्होंने नवीन समाज भवन निर्माण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। विशेषकर नगर में कोरोना काल में जरूमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण का किये जाने का व्यक्त किया गया साथ ही संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भावी योजनाओं के संबंध में विचार व्यक्त कर समाजजनों से सहयोग की अपील की गई।

असाड़ा राजपूत समाज की वार्षिक सभा सम्पन्न, सभा में प्रतिभावान विद्यार्थियों व सहयोगकर्ता को किया गया सम्मानित | New India Times

समाज के पदाधिकारीयों द्वारा सभापति व मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। सभापति श्री चंदेल द्वारा सामाजिक एकता पर बल दिया गया।
समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 10 वीं में समाज में प्रथम स्थान पर रहे कृष्णा निखिलेश पंवार ने 97.33 % व द्वितीय रहे प्राची हेमेंद्र सिसोदिया ने 95.40 % तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम रहे जय ज्ञानेश्वर परिहार ने 91.80 % व द्वितीय रहे प्रणव उमेश वर्मा ने 91.20 प्रतिशत अंक अर्जित किये जिन्हें भगवती व भवानी मिनरल्स के सौजन्य से शील्ड प्रदान की गई।
समाज की ओर से शेष अन्य प्रतिभावान विद्यार्थी कक्षा 10 में ओजस्विनी विश्वजीत तंवर, आर्यमन अमरेंद्र गेहलोत, यश्वी दीपक तंवर, प्रांशु भरर्मेंद्र चावड़ा, सानिध्य नितेश राठौर, प्रथमेश विनेश गेहलोत, अर्थव राघवेंद्र गेहलोत तथा कक्षा 12 में सुहानी विनय सोलंकी, निशीत भारत सोलंकी, शोभा धर्मेंद्र गेहलोत, अनमोल तेजपाल पंवार, शीर्ष अंतिम चौहान, ध्रुवांश नितिन सोलंकी, प्रियांशी ओमप्रकाश परिहार को भी प्रमाण-पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रर्दशन हेतु वैभव दशरथसिंह गेहलोत व रोहन राजेश जे. वाघेला का भी सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्रसिंह चावड़ा द्वारा वर्ष 2019-20 के आय-व्यय पत्रक का वाचन किया गया। समाज की प्रगति के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई । सभा में सामाजिक संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करने से संबंधित बिन्दुओं पर उपस्थित सदस्यों ने अपने सकारात्मक व प्रभावी विचार रखे। जिसमें पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, अरुण गेहलोत,रमणसिंह सोलंकी, अशोक सिंह सोलंकी, राजेश जगन्नाथसिंह वाघेला, नरेंद्र सिंह तंवर, सतीशसिंह भाटी, ठविनयसिंह सोलंकी, उमेश वर्मा कछवाहा, सर्वेशसिंह सिसोदिया, राहुलसिंह परिहार, राजेश आर. वाघेला आदि ने भी विचार व्यक्त किये। सम्मानित प्रतिभावान विद्यार्थी रोहन वाघेला व प्रणव वर्मा ने विद्यार्थी के मार्गदर्शन के संबंध में विचार व्यक्त कर अपने अध्ययन के साथ व्यवहारिक जीवन के अनुभव अपने उद्बोधन में प्रकट किये। सदस्यों द्वारा सभा में समाज के तत्वावधान में कोराना काल में भी श्रेष्ठ कार्य हेतु सदन द्वारा सराहना करते हुए समाज के वर्तमान पदाधिकारियों अध्यक्ष राजेश राठौर, उपाध्यक्ष मानेन्द्रसिंह गेहलोत, सचिव योगेशसिंह सोलंकी , कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्रसिंह चावडा, मीडिया प्रभारी उमेश वर्मा कछवाहा एवं राकेशसिंह चौहान को भी सम्मानित किया गया।
संचालन विक्रांतसिंह राठौर ने किया व आभार सचिव योगेशसिंह सोलंकी ने माना। सभा में समाज के पूर्व अध्यक्षगण सहित समाजजन प्रतिभावान छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजजनों सहित युवा वर्ग का विशेष सहयोग रहा।
सभा के समापन पर राष्ट्रगान पश्चात विगत वर्ष दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading