कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लिया मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा | New India Times

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लिया मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा | New India Times

ग्वालियर जिले में विधानसभा उप चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान दलों को 2 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज से प्रात: 5 बजे से वीवीपैट एवं ईवीएम सहित सभी प्रकार की मतदान सामग्री वितरित की गई इसके बाद विशेष वाहनों से मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया गाया। ज्ञात हो कि 3 नवम्बर को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 285 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लाख 30 हजार 603 मतदाता हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रविवार की शाम एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1188 मतदान केन्द्र

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के लिये जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 285 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1188 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर के 409, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के 447 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के 332 मतदान केन्द्र शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्वालियर शहर में स्थित मतदान केन्द्र 365 भवनों में स्थापित किए गए हैं।

एक सैकड़ा मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग एवं 88 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 100 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 88 स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 49 माइक्रो ऑब्जर्वर भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। मतदान पर निगरानी रखने के लिये 98 सेक्टर अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पहुँचेंगे। साथ ही सेक्टर पुलिस अधिकारी भी भ्रमण पर रहेंगे। केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनियों सहित स्थानीय पुलिस बल मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जायेगा।

अब तक 43 एफआईआर दर्ज, सी-विजिल और 1950 पर आईं सभी शिकायतों का निराकरण

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 43 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि 1950 नम्बर पर 56 एवं सी-विजिल एप पर 111 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, इन सभी का निराकरण कर दिया गया है।

मतदान दिवस को रहेगा अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के जिन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना हैं उन सभी में मतदान दिवस 3 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

2678 बुजुर्ग व दिव्यांगों ने डाक मत पत्र डाले

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में दिव्यांगों सहित 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 3 हजार 107 बुजुर्गों ने निर्धारित प्रपत्र में डाक मत पत्र के लिये आवेदन भरे थे। इनमें से अब तक 2 हजार 678 दिव्यांग व बुजुर्गों द्वारा डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया जा चुका है।

अब तक 3197 कर्मचारियों ने डाक मत पत्र डाले

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि गत दिवस पर 3 हजार 197 शासकीय अधिकारी-कर्मचारी डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। डाक मत पत्र से मतदान के लिये कुल 5 हजार 333 अधिकारी-कर्मचारियों ने फार्म-12 भरे गए थे।

आज थीम रोड़ पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

एमएलबी कॉलेज से सुव्यवस्थित ढंग से मतदान दलों को रवाना करने के लिये यातायात व्यवस्था में 2 नवम्बर को बदलाव किया गया है। इस दिन शीतला सहाय चौराहे से अचलेश्वर तक थीम रोड़ पर अवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल मतदान दलों के परिवहन में लगाए गए वाहन ही इस रोड़ पर आ-जा सकेंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कान्याल ने बताया कि सभी मतदान दल रवाना होने के बाद थीम रोड़ को आवागमन के लिये खोल दिया जायेगा। इसके बाद 3 नवम्बर को सायंकाल 6 बजे से थीम रोड़ पर फिर से आवागमन प्रतिबंधित किया जायेगा, जिससे मतदान दल सुगमता से एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को शासकीय कर्मचारियों के लिये जीवायएमसी मैदान, सनातन धर्म मंदिर व चेम्बर ऑफ कॉमर्स में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा एमएलबी कॉलेज की पार्किंग में भी कर्मचारी अपने दुपहिया वाहन खड़े कर सकेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading