राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात | New India Times

राजस्थान शिक्षक संघ युवा की प्रदेश कार्यकारिणी ने आज प्रदेश अध्यक्ष आर सी जाखड़ के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की।
युवा संघ की प्रदेश कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री जी के सामने विभिन्न मुद्दे पुरजोर तरीके से रखे, सभी पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश संयोजक भागेंद्र परमार ने बताया हमने टीएसपी क्षेत्र और डार्क जोन सहित सभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से बैन हटाने संबंधी बात रखी इस पर मंत्री महोदय ने कहा की तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, पंचायत चुनाव के बाद स्थानांतरण नीति के तहत शीघ्र ही किए जाएंगे। अक्टूबर में समय परिवर्तन नहीं करने की बात पर कहा सभी शिक्षकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय लेंगे। समय परिवर्तन नवम्बर में करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला महामंत्री मुकेश मीणा ने बताया वेतन कटौती के संबंध में शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि वेतन कटौती नहीं करने और मार्च का स्थगन वेतन शीघ्र दिलवाने की मांग पर विचार करेंगे। संघ द्वारा एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग भी रखी गई।शिक्षक भर्ती 2012- 2013 तथा इन भर्ती के रिवाइज परिणाम में नियुक्त शिक्षकों 2016/2017 के स्थायीकरण ,वेतन नियमितीकरण तथा नोशनल लाभ के सभी लाभ के जल्द आदेश करने की कहा गया।तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी अनुमोदन का कार्य भी चल रहा है ।शिक्षक भर्ती 2018 के रिसफल परिणाम तथा वेटिंग लिस्ट का भी कार्य चल रहा है। अति शीघ्र इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्षआर.सी.जाखड़, प्रदेश संयोजक भागेन्द्र सिंह परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी योगेंद्र बिलोनिया, प्रदेश संगठन मंत्री हेमन्त मीणा, प्रदेश महामंत्री पवन मत्स्य, प्रदेश प्रवक्ता जेपी वर्मा, राजेश अजमेरा जयपुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ओमसिंह चौधरी जिलाध्यक्ष अलवर, विजय गुर्जर जिलाध्यक्ष सवाईमाधोपुर, मुकेश मीणा जिला महामंत्री धौलपुर, सरदार यादव चित्तौडगढ़ आदि उपस्थित हुए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading