भाजपा सरकार में गरीबों का हक छीन रहे हैं भाजपा के छुटभैया नेता, उचित मूल्य दुकान समनापुर साहजू का भ्रष्टाचार हुआ उजागर | New India Times

त्रिवेंदर जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

भाजपा सरकार में गरीबों का हक छीन रहे हैं भाजपा के छुटभैया नेता, उचित मूल्य दुकान समनापुर साहजू का भ्रष्टाचार हुआ उजागर | New India Times

केन्द्र में भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जो गरीब निर्धन लोगों को शासन की कई प्रकार योजना चलाकर उनकी मदद कर रहे हैं व वर्तमान समय में कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन से गरीबों की स्थिति देखकर राशन दुकानों में तीन माह का इकट्ठा राशन व दस किलो प्रति किवंटल चावल बांटने के निर्देश दिये गये थे व गरीबों की हर संभव मदद करने का आश्वासन टीवी के माध्यम से संवाद में दिया गया था मगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्री द्वारा तो गरीबो को सहयोग करने की बात की जा रही है मगर उनकी ही भाजपा पार्टी के छुट पैया नेता जो कुछ भाजपा नेता के स्पोर्ट में रहते हैं ये वही नेता सरकार की योजना को पलीता लगाकर खुलेआम भ्रष्टाचार करके गरीबों का हक छीनकर भाजपा सरकार को ही बदनाम करने में लगे हुये हैं|हम बता दें कि ये मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के समनापुर साहजू ग्राम की उचित मूल्य दुकान का है|ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि जिसके बिक्रेता जितेन्द्र पटेरिया भाजपा के छुटपैया नेता कहे जाते हैं जिनकी तारीफ सुनके भाजपा के मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के भी कान खड़े हो जायेंगे क्योंकि ये भाजपा सरकार में स्वयं के अलावा किसी को कुछ नहीं मानते हैं न इनको सरकार की बदनामी का डर है न ही भाजपा के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्री की घोषणा व निर्देश का डर है|वो तो स्वंय को ही सब कुछ मानते है जिनकी तारीफ में ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि राशन दुकान के बिक्रेता जितेन्द्र पटेरिया भाजपा के नेता हैं ये दो तीन माह में एक दिन मात्र दो घंटे राशन दुकान खोलते हैं व जो लाॅकडाउन के कारण शासन द्वारा राशन जो तीन माह का एकठ्ठा दिया गया था उसमें भी किसी को पूरा राशन नहीं दिया गया| प्रधानमंत्री राहत कोष से जो गरीब निर्धन लोगों को बाँटने के लिए चावल भेजा गया था उसमें भी भारी भ्रष्टाचार हुआ जिस मे चार और पांच किलो प्रति व्यक्ति दिया गया जबकि दस किलो प्रति व्यक्ति आया था ऐसा ही ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार पांच माह से न तो कोरोसिन तेल व शक्कर बांटी गई है, जो गेहूं चावल जो भी दिया गया वो भी कम तोल का दिया गया| ग्रामीणों ने भाजपा के छुटपैया नेता दुकान विक्रेता पर आरोप लगाकर उनके बारे में बताया कि वो किसी ग्रामीण से अच्छे से बात भी नहीं करते हैं न ही ग्रामीणों को राशन देते हैं| धमकी और लोटके देते है जब भी राशन कम तौल वाली व चावल भी कम देने वाली शिकायत उनसे की गई तो विक्रेता द्वारा भड़क के बोला गया कि जहाँ भी शिकायत करना हो कर दो चाहे एसडीएम, कलेक्टर से शिकायत करो चाहे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से करो कुछ नहीं होगा, मैं भाजपा का नेता हूँ मेरी लंबी पहुंच है मेरा कुछ नहीं होगा और अब मेरी ही भाजपा सरकार है, मेरी सुनवाई होगी| अभी जो बांट रहा हूं जितना मिल रहा है लेते रहो नहीं तो वो भी बंद करवा दूंगा|

प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री की योजना के राशन को विक्रेता ने भ्रष्टाचार कर पचाया

समनापुर ग्राम की लाडली बाई ने बताया कि उनके राशन कार्ड पर तीन माह का राशन करीब 105 किलो ग्राम गेहू मिलना था जबकि मात्र 30 किलो ग्राम गेहू दिया तेल व शक्कर चार माह से नही मिला प्रधान मंत्री राहत वाला जो चाबल दस किलो प्रति व्यक्ति मिलना था वह भी चावल पांच किलो प्रति व्यक्ति हिसाब से दिया गया वही मुनीम पिता इन्दर सींग ने कहा कि दस सदस्यो का चाबल दस किलो प्रति व्यक्ति मिलना था जो 100 किलो मिलना था वो मात्र तीस किलो दिया गया प्रीतम पिता धनसींग कुचबंधिया ने बताया कि आठ सदस्यो मै 80 किलो चावल मिलना था जबकि मात्र 25 किलो मात्र दिया ऐसे ही ग्राम के गनेश यादव जगदीश यादव रामसेवक गौड भगवान दास सेन सेवरानी नौना बाई राजेन्द्र गौड मुनीम सुलतान सपना बंदना संगीता ज्योति साहब लाल रामजी अंशुल सौदान जितेन्द्र कुचबंदिया कमलाबाई संतोष सुनील आदि बडी संख्या मै ग्रामीणो ने अपनी दास्ता सुनाकर शासन प्रशासन ने गुहार लगायी है कि हम सभी गरीबो का राशन भ्रष्ट्राचार की भेट चढ रहा है और हम लोग गरीबी से परेशान है जैसे तैसे अपना परिवार चलाकर भरण पोषण कर रहे है और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग मंत्री व अधिकारी जो घोषणा करते है और उन्ही के छुटपैया नेता ही उनकी ही घोषणा व योजना को पलीता लगा रहे है शासन की योजना जमीनी स्तर पर शून्य बनी हुई है योजनाये भ्रष्ट्राचार के कारण मीडिया व मंच के ब्यान तक सीमित रह गई है ग्रामीण स्तर पर कब योजना का लाभ सही तरह से मिलेगा यदि ऐसा ही रहा तो योजना नेता तक ही सीमित रह जायेगी ग्राम समनापुर साहजू के समस्त ग्रामीण जन ने न्याय की गुहार मै बैठे है कि कब उनको भी राशन का पूरा सामान योजना अनुसार मिलना शुरू होगा या ऐसे ही भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ता रहेगा ग्रामीणो ने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद हम सभी की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है|

इनका कहना है –
मामले की जांच करवाता हूँ लापरवाही पायी जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी: दीपक सिंह, कलेक्टर सागर|

“समनापुर उचित मूल्य दुकान में बिक्रेता द्वारा चावल कम बाटने व चार माह के तेल शक्कर व गेहू आदि राशन सामग्री में भ्रष्ट्राचार हुआ है मामले की जांच करवाता हू यदि ऐसा पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी “:
राजेन्द्र कुमार पटेल, एसडीएम देवरी|

खादय अधिकारी देवरी चारु जैन को करीब पांच बार फोन लगाया गया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया|

वही जिला खाद्य अधिकारी ने छुट्टी पर सात दिन होने का बोल कर पलडा झाड लिया गया|

“यदि वो स्वंय को ग्रामीणों के सामने भाजपा नेता बताते हैं विक्रेता भी हैं और यदि भाजपा सरकार होने की धमकी देते हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है जो हमारी सरकार में भ्रष्टाचार करेगा जनता का हक छीनेगा सरकार की योजना में गरीबों के साथ गलत करेगा तो उस पर कार्यवाही होना चाहिये चाहे वो किसी पार्टी का हो, भाजपा सरकार गरीबों की हितैशी है न की उन की विरोधी, हमारे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी व हम सभी गरीबों निर्धन लोगों को ज्यादा महत्व देंगे न कि भ्रष्टाचार करने वालों को, यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो कार्यवाही करायी जायेगी: गौरव सिरोठियां, जिला अध्यक्ष भाजपा पार्टी सागर|

भाजपा सरकार मै पहले भी भारी भ्रष्ट्राचार होता रहा है और फिर भाजपा सरकार आते ही होने लगा है ये तो उनके नेताओ की परम्परा है देवरी क्षेत्र मै जो समनापुर साहजू राशन दुकान के विक्रेता हैभाजपा नेता है ऐसे दुकानो के पूरे जिलासागर मै बिक्रेता बने हुये है समनापुर राशन दुकान बिक्रेता जो भाजपा नेता है वो ग्रामीणो को सरकार की धोष बता कर राशन सामग्री मै गवन व भ्रष्टाचार कर रहे है वो बहुत ही गलत है भाजपा नेता अपनी सरकार की योजना मै गवन करके स्पष्ट जाहिर कर रहे है कि भाजपा भ्रष्ट्राचार व भ्रष्ट्राचार करने वाले लोगो को महत्व देती है इस सरकार मै गरीबो की सुनबाई नही है जब उनके प्रधान मंत्री जी की योजना के चावल बितरित मै ही उनके ही नेता भ्रष्ट्राचार कर रहे है मतलब सब ऊपर से नीचे तक भष्ट्राचार जारी है मै इस सम्बंध मै कलेक्टर सागर व जिला खाद्य अधिकारी से बात करूगा की शीघ्र सही जांच कर कार्यवाही करे नही तो समस्त जिला काग्रेस गरीबो के हक के लिये विरोध प्रदर्शन करेगी: नरेश जैन जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सागर|

इस सम्बंध में सागर कलेक्टर से बोलता हूं जांच कर शीघ्र कार्यवाही करें: गोबिन्द सींग राजपूत, कैबिनेट मंत्री खाद्य विभाग मध्य प्रदेश शासन|


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading