भारत नेपाल बॉर्डर पर कार्यक्रम 'भारत मां तुम्हें सलाम, संपन्न | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

भारत नेपाल बॉर्डर पर कार्यक्रम 'भारत मां तुम्हें सलाम, संपन्न | New India Times

भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर भव्य कार्यक्रम मां तुम्हे सलाम बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। भारत नेपाल सीमा ठीक गौरीफंटा बॉर्डर पर भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा एवं व्यापारी नेता, समाजसेवी रवि गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार से चलकर आई भारत देश की जानी-मानी विश्व हिंदू परिषद की तेजतर्रार फायर ब्रांड नेता डॉक्टर साध्वी प्राची दीदी, अति विशिष्ट अतिथि नेपाल धनगढ़ी कैलाली के मेयर श्री नृपवड, विशिष्ट अतिथि प्रभारी कमांडेंट 39 वीं वाहिनी गदनिया पलिया खीरी श्री अमित सिंह रहे।

भारत नेपाल बॉर्डर पर कार्यक्रम 'भारत मां तुम्हें सलाम, संपन्न | New India Times

अतिथियों ने सर्वप्रथम तिरंगा फहराया उसके बाद राष्ट्रगान हुआ व अतिथियों ने कार्यक्रम के बारे में अपने अपने विचार रखे एसएसबी के डॉग स्क्वायड ने बेहतरीन करतब दिखाए व जवानों ने देशभक्ति पर बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। पलिया मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति व भारतीय संस्कृति पर कई कार्यक्रम पेश किए कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नेपाल से रोटरी क्लब, जेसीआई, कई महिला संगठन एवं वरिष्ठ पत्रकार जन, महिला पत्रकार समेत तमाम संस्थाओं के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुंचे कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि नेपाल धनगढ़ी मेयर श्री नृप वर्ड को रवि गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ माथे पर तिलक लगाकर माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत व सम्मानित किया गया।

भारत नेपाल बॉर्डर पर कार्यक्रम 'भारत मां तुम्हें सलाम, संपन्न | New India Times

कार्यक्रम में बॉर्डर पर मौजूद सभी सरकारी संस्थानों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे आसपास के तमाम क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे पलिया से निरंकार बरनवाल, रामचंद्र शुक्ला, आकाश गुप्ता, अनूप गुप्ता, विजय महिंद्रा, कमलनाग, सविता तिवारी, रत्ना बाजपेई, ममता जायसवाल ममता श्रीवास्तव, बीना गुप्ता, तनुजा सिंह, वीरेंद्र देवल, रमाशंकर, सक्षम शुक्ला, प्रांशु जैन, कारगिल युद्ध विजेता मेजर सूबेदार लखविंदर सिंह भारत नेपाल मैत्री संघ अध्यक्ष हरिशंकर ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार नेपाल के दीर्घ राज उपाध्याय, दीपक नेपाल, उम्मीद भागचंद, हेमंत पौडेल सहित दसियों हजार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। आए हुए सभी अतिथियों को कार्यक्रम आयोजक रवि गुप्ता ने मिठाई भेंट कर खुशी का इजहार किया। अंत में नेपाल से आए हुए तमाम अधिकारियों को बॉर्डर पर भारत की ओर से एसएसबी अधिकारियों मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम आयोजक रवि गुप्ता ने मिठाई भेंट कर खुशी का इजहारकर विदा किया। भारत नेपाल सीमा पर होने वाला देश के अंदर गौरीफंटा बॉर्डर ऐसा पहला बॉर्डर बन गया है यह ऐतिहासिक कार्यक्रम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। आए हुए भारत और नेपाल के सभी अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक रवि गुप्ता ने विनम्रता से हाथ जोड़कर अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। भारत की ओर से वरिष्ठ पत्रकार एनके मिश्रा, हरीश श्रीवास्तव रामचंद्र शुक्ल, राजीव गुप्ता, रिंकू गुप्ता, विवेक अर्कवंशी, नवीन अग्रवाल, शिशिर शुक्ला, प्रशांत मिश्रा व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading