पंचायत चुनाव में सत्ता का दबाव बर्दाश्त नहीं: डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव। झांसी जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सत्ता पक्ष के दवाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झाँसी (यूपी), NIT:

पंचायत चुनाव में सत्ता का दबाव बर्दाश्त नहीं: डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव। झांसी जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सत्ता पक्ष के दवाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप | New India Times

आज समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी को एक ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में मांग की गई कि प्रशासन के कुछ अधिकारी सत्ता के दबाव में निर्वाचन नामावलियों में गड़बड़ी कर क्षेत्रवासियों के नाम हटवाने का कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि त्रिस्तरी पंचायत निर्वाचन नामावली 22 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई थी लेकिन सत्तापक्ष के नेताओं द्वारा राजनीतिक दबाव डालकर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को एक षड्यंत्र के तहत कमजोर करने के लिए अपनी मनमर्जी से नाम जुड़वाना एवं हटवाना चाहते हैं। झांसी तहसील के ग्राम बरुआपुरा तथा मोठ तहसील के पंचायत सिमथरी, नरी, निवी, बेहटा, संत, भरतपुर, देदर एवं टहरौली तहसील के दिनेरी, फूलखिरिया तथा सिकरी खुर्द में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी प्रमाणों के आधार पर अंतिम सूची प्रकाशित की गई है अतः एकमुश्त शिकायत नियम के खिलाफ हैं यदि किसी व्यक्ति विशेष को कोई आपत्ती है तो वह स्वयं अपील कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंधता के कारण मतदाता सूची में कोई परिवर्तन न करके नियमानुसार ही अपील करने वाले व्यक्ति की आपत्ति का ही निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में समाजवादी पार्टी आन्दोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर होगी।

इस दौरान वरिष्ठ नेता शकील खान, चंद्र प्रकाश मिश्रा, तनवीर आलम, विजय झांसिया, प्रतिपाल सिंह दाऊ, पूर्व सभासद अमित कुशवाहा, अमित खटीक बंटी, एड. प्रकाश यादव, हनीफ मंसूरी, मोहम्मद फारुख शेख, आनंद यादव, प्रेम बाल्मीकि, राहुल महालया, विश्व प्रताप सिंह, अमजद मंसूरी, मुकेश यादव, उमा यादव, समीर खान, ऋषभ पाठक, नरेंद्र श्रीवास, सोहन खटीक, अजय झांसिया, ज्ञान कुशवाहा, योगेश करोसिया, शैलेन्द्र राय आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading