सायबर सेल धार को मिली बड़ी सफलता, विवो, रेड-मी, रियल-मी, सेमसंग, ओपो कंपनियों के करीब 3,50,000/- रूपये कीमत के महंगे स्मार्ट मोबाईल बरामद | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

सायबर सेल धार को मिली बड़ी सफलता, विवो, रेड-मी, रियल-मी, सेमसंग, ओपो कंपनियों के करीब 3,50,000/- रूपये कीमत के महंगे स्मार्ट मोबाईल बरामद | New India Times

पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा धार जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत गुम हुए मोबाइलों के आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।

सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाइल कहीं गिर जाता है तो फरियादी नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीकी पुलिस थाने में गुम मोबाइल के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है तथा वह आवेदन पत्र थाना प्रभारियों के माध्यम से ट्रेसिंग हेतु सायबर सेल को प्रेषित किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशों के परिपालन में सायबर सेल प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा सक्रियता दिखाते हुये जिले के थाना प्रभारियों द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों को एकत्र किए गए एवं सायबर सेल धार में पदस्थ आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. आदर्श सिंह रघुवंशी एवं आर. विवेक पांचाल द्वारा विगत 6 माह में गुम हुए मोबाइलों के आवेदन पत्र एवं बिल के आधार पर मोबाइलों को ट्रेसिंग हेतु विभिन्न टेलीकाम कंपनियों को भेजे जिसमें कुल 22 नग स्मार्ट मोबाइल फोन धार जिले, आस-पास के जिले एवं सीमावर्ती राज्यों में चालू होना पाया गया। चूंकि फरियादियों द्वारा आवेदन पत्र में मोबाइल अपनी गलती से गिरना बताया गया था इसीलिए सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइलों को चलाने वाले यूजर्स को काल लगाकर उनसे मोबाइल को वापस सायबर सेल धार में जमा कराने हेतु सूचित किया गया जिस पर से सायबर सेल धार में 22 महंगे स्मार्ट मोबाईल फोन प्राप्त हुए।
जप्त 22 मोबाइलों में 08 मोबाइल रेडमी कंपनी, 08 विवो कंपनी, 03 सेमसंग कंपनी, 02 रियल-मी कंपनी, 01 ओपो कंपनी के हैं, सभी महंगी कंपनियों के स्मार्ट मोबाइल फोन हैं जिनकी बाजार में कीमत लगभग 3,50,000/- रूपये है।

P.T.O.
जप्त मोबाईलो के थाना क्षेत्र, कंपनी व मालिको के जानकारी निम्नांनुसार है-
dzekad Name of police station फरियादी का नाम mobile name
1 Tirla शोभाराम पिता भेरुलाल पटेल, प्रेम नगर तिरला galaxy a30
2 Dhamnod विवेक पिता विजय मंडलोई, धामनोद vivo y12
3 Naugaon अजय पिता सोहन, सिल्वर हिल कालोनी धार vivo y91l
4 Kotwali अजय पिता राधेश्याम, दिलवाड़ा धार realmi 5l
5 Pithampur सुनिल पिता बाबु कटारे, मण्डलावदा redmi 9a
6 Naugaon सोनिका पिता उमेश जायसवाल,छत्री धार vivo s1
7 Pithampur शिवराज पिता शोभाराम, मण्डलावदा धार redmi
8 Dhamnod हुकुम पिता मनिराम, चिंकीयावद, धरमपुरी vivo
9 Sp Office Dhar प्र.आर. 372 सुरेंद्र सोंलकी 34 वाहिनी धार oppo a12
10 Kanwan दीपक पिता मदनलाल, पिपलिया धार Redmi note 8
11 Kotwali दिलीप पिता राजमल राठोड़, साई धाम कालोनी धार galaxy a20S
12 Kotwali मनोज पिता मिश्रीलाल, क्वींस पार्क कालोना धार redmi 8 pro
13 Kotwali गजराज पिता उदयसिंह कुशवाह, सादलपुर redmi note 4
14 Kanwan रिया पिता अयुब खान, करोदकलां धार vivo
15 Kotwali मुकेश पिता बालु रघुवंशी,उटावद real me
16 Pithampur रागिनी पिता गुप्तेश्वर, इंडोरामा vivo y12
17 Nalcha कांताबाई पति भारत, नालछा :Galaxy M11
18 Pithampur प्रहलाद पिता गणेश, इंडोरामा पीथमपुर redmi go
19 Kotwali नीति पिता नरेश, महात्मा गांधी मार्ग धार vivo y11pro
20 Dhamnod शिवराम पिता कालु सिंह, मनावर redmi8
21 Kotwali अमृत पिता भारत धार vivo y12
22 Kotwali सुर्य़नारायण पिता शरदचंद्र जोशी धार redmi A2

धार पुलिस ने एक बार फिर बेहतर हाईटेक पुलिसिंग कर गुम हुए मोबाइल को उनके मालिक को सुपुर्द किया है। नए साल के पहले अग्रिम तोहफे के रूप में मिला गुम मोबाइल पाकर धार शहर की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। चूंकि वर्तमान युग में मोबाइल सिर्फ बात करने का साधन नही, अपितु मोबाइल में लोगो की पुरानी यादे भी कैद रहती है। ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम होता है तो आर्थिक क्षति के साथ ही मोबाइल मेमोरी में संजोकर रखे यादगार पल भी गुम हो जाते है। ऐसे में गुम हुआ मोबाइल अचानक मिलना बेहद सुखद अनुभव कराता है। मोबाइल मालिकों द्वारा धार सायबर सेल के कार्य की सराहना की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading