मुबारकपुर शहर के एक कब्रिस्तान में किया गया वृक्षारोपण | New India Times

मोहम्मद शहूद, मुबारकपुर/आजमगढ़ (यूपी), NIT:मुबारकपुर शहर के एक कब्रिस्तान में किया गया वृक्षारोपण | New India Times

आधुनिक वैज्ञानिक युग में लोगों ने प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ कर रख दिया है, ऐसे में मुबारकपुर की एक स्वयं सेवी संस्था के जागरूक युवकों ने प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने की पहल करते हुए मोहल्ला अलीनगर कब्रिस्तान में लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुजात हुसैन के नेतृत्व में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे ने वृक्षारोपण कर लोगों को बताया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए ताकि प्राकृतिक शुद्ध हवा व ऑक्सीजन मिल सके। पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर वृक्षारोपण कर यह संदेश लोगों में जा रहा है कि आज प्राकृतिक की हवाएं दूषित हो गयी हैं इसलिए इन हवाओं को शुद्ध करने लिए पेड़ का होना अति आवश्यक है और मनुष्य को जीवित रहने के लिए पौधा लगाना अति आवश्यक है। पेड़ पर्यावरण संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि पेड़ वातावरण में फैली हुई कार्बन डाइऑक्साइड व अन्य विषाक्त गैसों को शोषित कर बदले में हमें ऑक्सीजन देते हैं जो मानव जीवन के लिए नितान्त आवश्यक है। इसके बग़ैर जीवन की कल्पना छीण है। आज ओज़ोन में बढ़ रहे छेद और ग्लोबल वार्मिंग जैसी विभीषिका को कम करने तथा अपने व अपनी आने वाली नस्लों के हितार्थ कम से कम पांच-पांच पौधे लगा कर उसकी छायादार पेड़ बनने तक सेवा करना हमारा पुनीत कर्तव्य बनता है। मैं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और सामर्थ्यवान नागरिकों का आह्वान करूंगा की वह आगे बढ़कर उत्साहित नवयुवकों को पूर्ण संरक्षण प्रदान करते हुए वृक्षारोपण के इस महा अभियान को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।मुबारकपुर शहर के एक कब्रिस्तान में किया गया वृक्षारोपण | New India Times

आज तेज़ बारिश में भीगते हुए लोक सेवा समिति के सदस्यों को अपने हाथों से वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदने, ईंट एकत्रित करने, ठेले से ढ़ोकर थाला बनाने में जिस साहस, श्रम और समर्पण का भाव दिखा वह अद्वितीय है। इसे देखकर आशा जगी है कि अगर ऐसे ही समाजोन्मुख और कर्तव्य निष्ठ युवक अन्य संगठनों से भी निकलकर आगे आयें और इनका साथ दें तो ग्रीन मुबारकपूर का सपना साकार होने से कोई रोक नहीं पायेगा, तब प्रदूषण को मुबारकपुर, आज़मगढ़ तो क्या भारत से भी गोरे अंग्रेजों की तरह बाहर निकलने में सफल हो सकेंगे।
इस अवसर पर सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद, जियाउललाह महा प्रधान, शाहिद फारुकी, हुसैन अली, जावेद सभासद, जया, शादाब आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading