गोला चेयरमैन सदस्यता समारोह में बीजेपी में दिखी दो फाड़ | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

गोला चेयरमैन सदस्यता समारोह में बीजेपी में दिखी दो फाड़ | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। 139 लोकसभा से सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में मीनाक्षी अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहण की, वहीं इस बात की भी चर्चा रही कि बीजेपी जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष रिंकू शुक्ला और क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरि तथा पलिया विधायक रोमी साहनी जो की गोला में ही निवास करते हैं इस समारोह में उपस्थित न हीं हुए और न ही इन सब पर समर्थक उपस्थित हुए, इस बात से कहीं न कहीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि 139 विधानसभा क्षेत्र के गोला में बीजेपी 2 फाड़ो में नजर आ रही है, इससे कहीं न कहीं बीजेपी को नुकसान हो सकता है। वहीं इस बारे में सांसद अजय मिश्र टेनी पूछे गए सवाल पर टालते नजर आए।

By nit