चारु सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक , बिहार सेक्टर, सी0आर0पी0एफ की अध्यक्षता में वन महोत्सव संपन्न | New India Times

अतिश दीपंकर ,पटना (बिहार), NIT; 

चारु सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक , बिहार सेक्टर, सी0आर0पी0एफ की अध्यक्षता में वन महोत्सव संपन्न | New India Times​आज सुश्री चारु सिन्हा, भा0पु0से0, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर, सी0आर0पी0एफ की अध्यक्षता में वन महोत्सव के अवसर पर बिहार सेक्टर मुख्यालय सी0आर0पी0एफ, आशियाना दीघा रोड, पटना में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री एच0एस0 मल्ल, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री के0 सज्जानुद्दीन, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री सतीश कुमार लिन्डा, कमाण्डेंट, श्री अनिल विष्ट, कमाण्डेंट एवं समस्त अधिकारीगण, अधिनस्त अधिकारीगण एवं जवानों तथा उनके परिजनों ने भाग लिया। ​चारु सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक , बिहार सेक्टर, सी0आर0पी0एफ की अध्यक्षता में वन महोत्सव संपन्न | New India Timesइस अवसर पर सुश्री चारु सिन्हा, भा0पु0से0 पुलिस महानिरीक्षक ने मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों, जवानों तथा उनके परिजनों को अधिक से अधिक वृक्षारोपन करने एवं वर्ष में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही वृक्षांे के उपयोग एवं उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में तथा वृक्षों के माध्यम से पर्यावरण पर अधिक से अधिक निर्भर रहने के लिए बताया तथा उन्होनें यह भी बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण एक जटिल समस्या है तथा वह संपूर्ण विश्व के लिए चुनौती है। आज के दौर में पेड़ पौधों कि महता और बढ़ गई है। शहरीकरण की दौड़ में बढ़ते हुए काॅर्बन उत्सर्जन को रोकना भी बड़ी चुनौती बन गया है। इसका प्रतिफल आज हमारे चारों तरफ दिखता है, जहरीली हवा, बेतरतीब मौसम, प्राकृतिक आपदाओं कि अनियमितता, रेगिस्तान होती जमीन जैसे विद्रुप सामने हैं। ऐसे में काॅर्बन डाईआॅक्साईड को सोखने के लिए वनीकरण को बढ़ावा देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। महोदया ने बताया कि आज का बढ़ता हुआ प्रदूषण संपूर्ण मानव-जाति के लिए अभिशाप बन गया है। मानव के अतिरिक्त वन एंव वन्य जीव प्रदूषण से त्रस्त है। इसी कारण संविधान में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा इस समस्या से निपटने के लिए समय≤ पर कई कानून भी बनाए गए हंै। उन्होनें कहा कि एक पेड़ लगाने के लिए बहुत थोड़ी जगह की जरुरत होती है। ज्यादा जरुरत इस हेतु मन बनाने की होती है। महोदया ने यह भी कहा कि हमारा मकसद सिर्फ पौधा लगाना ही नहीं बल्कि आमलोगों में भी पौधारोपण के प्रति भाव जगाना तथा जिम्मेदारी कि सिख देना है। यदि हम चाहतें हैं कि प्रदूषण कम हो एव ंहम पार्यावरण की सूरक्षा के साथ सामंजस्य रखते हुए संतुलित विकाश कि ओर अग्रसर हों तो इसके लिए हमें अनिवार्य रुप से वृक्षारोपण का ही सहारा लेना होगा। एक नन्हा सा पौधा जरुरी है आने वाली प्रलय को रोकने के लिए।​चारु सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक , बिहार सेक्टर, सी0आर0पी0एफ की अध्यक्षता में वन महोत्सव संपन्न | New India Timesविदित हो कि वर्तमान समय में सी0आर0पी0एफ कि कुल 35 कम्पनियों में से 29 कम्पनीयाॅ बिहार राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के लिए अतिनक्सल प्रभावित ईलाके में तैनात है। इसके अलावा कोबरा 205वीं वाहिनी बरवाडीह, गया कि 18 टीमें एवं कोबरा 207वीं वाहिनी की 06 टीमें नक्सलविरोधी अभियान हेतु तैनात है। साथ ही बिहार राज्य में सी0आर0पी0एफ के दो गुपकेन्द्र मोकामा एवम् मुजफ्फरपुर में स्थित हैं एवम् एक रिकु्रट पशिक्षण केन्द्र, राजगीर में स्थापित है तथा इन सभी जगहों पर भी वन महोत्सव के अवसर पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं बिहार राज्य के अति पिछड़े इलाकों में भी आम जन को वृक्षारोपण के प्रति भाव जगाया गया तथा जिम्मेदारी कि सिख दी गयी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading