14 अप्रैल को आयोजित कक्षा 9वीं परीक्षा प्रवेश की तिथि परिवर्तित करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे भीमआर्मी के पदाधिकारी | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

14 अप्रैल को आयोजित कक्षा 9वीं परीक्षा प्रवेश की तिथि परिवर्तित करने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे भीमआर्मी के पदाधिकारी | New India Times

भीम आर्मी के तत्वाधान में आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि आने वाली 14 अप्रैल 2024 को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है और उसी दिन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में कक्षा 09 वीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसके चलते हुए अंबेडकर अनुयायियों को जयंती उत्सव से दूर किया जा रहा है। भीम आर्मी का आरोप है कि कहीं ना कहीं यह एक साजिश प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी की गई है परंतु भीमआर्मी अंतिम निवेदन करती है कि यदि यह तारीख परिवर्तित नहीं की गई तो भीम आर्मी राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम कार्रवाई करने हेतु बाध्य हो जाएगी जिसके परिणाम की जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी साथी साथ एक निवेदन किया है कि जयंती पर परंपरा अनुसार उत्सव मनाने की अनुमति जल्द से जल्द दी जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी, जिला अध्यक्ष विजय कुमार मेढ़े, संतोष मोरे, शिवराय कसदेकर परशराम पलवी, जगदीश कनसे, मास्टर रावत, अजय बेहडे, गणेश कोसोदे आदि उपस्थित थे।

By nit