छात्र देश की उन्नति की नीव हैं, अस्पताल जैसे जीवन रक्षक संस्थान की कार्य-प्रणाली की जानकारी छात्रों के लिए हितकर: डाॅ. उदैनियाँ | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

छात्र देश की उन्नति की नीव हैं, अस्पताल जैसे जीवन रक्षक संस्थान की कार्य-प्रणाली की जानकारी छात्रों के लिए हितकर: डाॅ. उदैनियाँ | New India Times

आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर भरतगढ़ दतिया के छात्र छात्राओं द्वारा भ्रमण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ कृष्ण कुलदीप गुप्ता द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं को भ्रमण के पूर्व शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल परिसर के बारे में बताया गया। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और डीन कार्यालय एवं समस्त विभागों और मरीजों के साथ समन्वय बनाने में अपनी भूमिका के बारे में बताया गया।

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं को चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से डॉ सचिन यादव व स्टाफ राज के द्वारा भ्रमण कराया गया। सबसे पहले छात्र छात्राओं को रिसेप्शन के कार्यों के बारे में बताया गया, जहां से मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, इसके बाद छात्र छात्राओं को मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी विभाग, नेत्र विभाग, पीडियाट्रिक्स, स्त्रीरोग आदि विभाग में भ्रमण कराया गया और विभाग के विशेषज्ञों द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण टैगोर के द्वारा ओ पी डी और ईसीजी आदि की जानकारी दी गई।

हड्डी रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉ मुकेश शर्मा ने टूटी हड्डियों के प्लास्टर व आपरेशन की जानकारी दी, नेत्र रोग विभाग के डा मनोज त्यागी द्वारा आंख की जांच की विभिन्न मशीनों के बारे जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं द्वारा ट्रॉमा सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे में उत्सुकता से पूछा गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ कृष्ण कुलदीप गुप्ता से अस्पताल परिसर में चिकित्सा संबंधी जानकारी पर चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा भविष्य में चिकित्सक बनने की इच्छा जाहिर की। डीन डॉ दिनेश उदैनिया ने सरस्वती शिशु मंदिर छात्र छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ कृष्ण कुलदीप गुप्ता, डा सचिन यादव डा हेमंत जैन आदि मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी मेडिकल कालेज के जन सम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा दी गई।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d