रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, उज्जैन (मप्र), NIT:
उज्जैन जिले में लगातार दो दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जीवन अस्त व्यस्त होता दिखाई दे रहा है, जगह-जगह लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिल रही है जिसमें प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है, लगातार रेस्क्यू और राहत बचाव कार्य जारी है होमगार्ड एस डी आई आर एफ की टीम लगातार बचाव कार्य कर रही है।
वही एक मामला बड़नगर तहसील के ग्राम सेमलिया का सामने आया जिसमें बीती रात्रि गर्भवती महिला व उसका पति अपने खेत पर बने घर की छत पर रात से फंसे हुए थे जिसकी सूचना प्रशासन को लगी तो कलेक्टर ने तुरंत हेलीकॉप्टर के लिए भोपाल पत्र लिखा था जिसके बाद सेना का हेलीकॉप्टर नागपुर से रवाना किया गया था नागपुर से इंदौर पहुंचा व इंदौर से अब बड़नगर के ग्राम सेमलिया पहुँचा जँहा से गर्भवती महिला व उसके पति को हेलीकॉप्टर से जवानों ने निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।