रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
भारी वर्षा में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने किया अवकाश घोषित।
झाबुआ जिले में लगातार भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 18 सितम्बर 2023 सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने अपील की है की अपने घर पर ही सुरक्षित रहें।