गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अंबेडकरनगर जिला के मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारा खुर्द का में दबंगों ने मामूली बात को लेकर गोवंश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसे लेकर अनिल कुमार पुत्र स्व लक्ष्मी सिंह निवासी “ग्राम ताराखुर्द बारामू थाना मालीपुर मालीपुर थाना पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार 25 मई 2023 को शाम 5:00 बजे पीड़ित की पत्नी कान्ति सिंह ने अपने गाय का दूध निकालने के बाद गाय के बछिया को गाय के पास खुला छोड़‌कर दूध रखने घर में चली गयी उसी दौरान गाय की बछिया पाटीदार अंगद सिंह पुत्र संत वक्श सिंह के घर पर चली गयी जिसको देख अगद सिंह पुत्र सतबक्स सिंह सचिन उर्फ डब्लू सिंह पुत्र अंगद सिंह और सावित्री सिंह पुत्र माता प्रसाद सिंह ने अपने घर पर घेर कर गाय के बछिया को कुल्हाड़ी से जान से मारने की नीयत से हमला किया जिससे गाय की बछिया के सिर पर गम्भीर चोटें आयी हैं। इस मामले की सूचना 112 पुलिस को दी गई। जिसको लेकर विपक्षी जान से मारने पर आमादा हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 की कार्रवाई की है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *