रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने विकासखण्ड मेघनगर में 12 मासी प्रोग्राम के तहत छात्रावास का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कलेक्टर सुश्री हुड्डा सीनीयर उत्कृष्ट बालक छात्रावास मेघनगर पहुचीं। जहां कलेक्टर ने विद्यार्थियों की क्लास ली एवं विद्यार्थियों से अंग्रेजी भाषा में संवाद करते हुए उन्हें अंग्रेजी भाषा में बातचीत करने के लिए प्रेरित किया और प्रतिदिन इग्लिश डिक्शनरी पढने को कहा। साथ ही संबंधित अधिकारी को टाइम-टेबल बनाकर व्यवस्थित रूप से पढाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात बीआरसी छात्रावास भवन मेघनगर पहुंचीं। यहां पर बच्चों से बातचीत कर छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस दौरान नायब तहसीलदार सुश्री सोनू गोयल एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *