रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के नगर परिषद मेघनगर के वार्ड नम्बर 9 से निर्दलीय प्रत्याशी दक्षा दिलीप देवाणा की सादगी से वहाँ के लोग प्रभावित हो रहे हैं. उनके शुभचिंतकों ने निर्दलीय पार्षद पद की उम्मीदवार दक्षा दिलीप देवाणा जिनका चुनाव चिन्ह केमरा है को भारी मतों से जिताने की अपील की है.