भाजपा सरकार द्वारा शराब बिक्री में दी गई छूट का महिला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने किया विरोध | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा सरकार द्वारा शराब बिक्री में दी गई छूट का महिला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने किया विरोध | New India Times

बीजेपी द्वारा हाल ही में लागू की गई शराब नीति का महिला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है। महिला कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत ने कहा कि जगह-जगह सस्ती शराब की बिक्री होंगी तो निश्चित रूप से शराब के इस नशे की गिरफ्त में प्रदेश के नागरिक आयेंगे। अब तो मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार सता के नशे में मस्त होकर अपनी आबकारी नीति में जो बदलाव करने जा रही है उसके अनुसार माॅल और घरों में शराब की बोतले रखने की मात्रा बढ़ाने वाली नीति से शराब की नई दुकानें भले ही ना खुलें लेकिन इस तरह के शराब कारोबार से यह हर घर जरूर दिखेगी और इसमें अपराध भी बढ़ेंगे। महिला कांग्रेस भाजपा सरकार की शराब नीति को लेकर अपना विरोध दर्ज कराती है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता राजेश भगत ने अपने बयान में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शराब का बढ़ावा देने का विरोध किया। सरिता राजेश भगत ने कहा कि शराब के दामों को कम करते हुए उसे घर- घर पहुंचाने की सुविधा सरकार दे रखी है। शिवराज सिंह चौहान ने ना सिर्फ शराब सस्ती की है बल्कि माॅल में भी अब बेचने की स्वीकृति देकर यह सिद्ध कर दिया कि हर-घर दारू, घर-घर दारू बिक सकेगी। एक ओर जहां प्रदेश में युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर बेरोजगार कर दिया है, वहीं इस तरह की शराब बिक्री की नीति को लाकर परिवारों को बर्बाद करने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जहां सरकार को देश के उज्ज्वल भविष्य को लेकर शिक्षा के लिए नई नीति लाने की जरुरत थी उसकी जगह शराब सस्ती नीति को लाया गया है। अगर आप शिक्षा के लिए कम खर्च की नीति लायें तो गांव में भी लोग शिक्षित मिलेंगे। इस कोरोना महामारी में स्कूल बंद होने के कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं। डाटा महंगा कर दिया है तो ऑनलाइन शिक्षा लेना मुश्किल हो रहा है। डाटा सस्ता किया होता तो ऑन लाइन शिक्षा के काम आता। अंत में सभी ने गांधी जी को चिट्ठी देकर वापस लौट आए इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रीति सिंह राठौर ने कहा कि शिवराज सिंह के राज में महिलाएं, बच्चियों क्या कम असुरक्षित थी जो यह शराब सस्ती करके गृह क्लेश, घरेलू हिंसा को और बढ़ावा दे रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा ,प्रीति बालाजी वाले सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

आम आदमी पार्टी ने नई आबकारी (शराब) नीति के विरोध में सौंपा ज्ञापन

भाजपा सरकार द्वारा शराब बिक्री में दी गई छूट का महिला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने किया विरोध | New India Times

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में मंजूर नई आबकारी (शराब) नीति के फैसले को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया है। जिला अध्यक्ष रियाज फारुक खोकर ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 18-1-2022 को कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश राज्य के लिए एक नई आबकारी (शराब) नीति को मंजूरी प्रदान कर दी गई है जो की 1 अप्रैल 2022 से पूरे प्रदेश में लागू हो जायेगी। जहां एक ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया था कि मध्यप्रदेश में नशे को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और हम मध्यप्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करेंगे, वहीं दूसरी ओर इस नई आबकारी नीति के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता, खासकर गरीबों को नशा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नई आबकारी नीति जिसमे आपकी सरकार शराब पर लगने वाले टैक्स में भारी कमी कर रही है, प्रदेश के युवाओं को और गरीबों को शराब के नशे की लत के लिए प्रेरित करेगी। ईस नई आबकारी नीति में सरकार ने घर में शराब रखने की पुरानी लिमिट से भी 4 गुना अधिक शराब रखने की छूट प्रदान कर दी हैं। नई आबकारी नीति में होम बार(घर-घर शराब ठेके) लाइसेंस प्रदान करने की छूट प्रदान कर दी गई है, सरकार ने सभी विदेशी शराब ठेकों पर देशी शराब और सभी देशी शराब ठेकों पर विदेशी शराब बेचने की भी मंजूरी प्रदान कर दी हैं जिससे अघोषित रूप से 3600 से अधिक शराब की दुकान मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से एकाएक बढ़ जाएगी, नई आबकारी नीति में अब मॉल और एयरपोर्ट पर भी शराब की दुकान को मंजूरी प्रदान कर दी हैं, जिसका परिणाम ये होगा कि जिन मॉल्स में हमारी महिलाएं,बहने अभी बिना डर के शॉपिंग करने जा सकती थी उन मॉल्स में भी शराब पीने वालो का जमावड़ा शुरू हो जाएगा और प्रदेश की महिलाएं और अधिक असुरक्षित महसूस करेंगी। हम सरकार से मांग करते हैं की नई आबकारी नीति महिला विरोधी, महिलाओ के प्रति होने वाले अपराध,घरेलू हिंसा के मामले को बढ़ावा देने वाली, युवा विरोधी और प्रदेश के युवाओं को नशे की लत की और धकेलने वाली है, प्रदेश का युवा बेरोजगारी और आपकी सरकार की गलत नीतियों की वजह से गहरे अवसाद में हैं, आम आदमी पार्टी, आपसे मांग करती हैं की प्रदेश के युवाओं को शराब नहीं रोजगार दीजिए, शराब के दाम कम नहीं पेट्रोल-डीजल-दूध, गैस, सब्जी के दाम कम कीजिए। आम आदमी पार्टी आपसे पुनः अपील करती है कि आम जनता को संविधान द्वारा प्रदत्त मूलभूत अधिकारों के साथ छेड़खानी न हो एवं आपके अपने पुराने वादे शराब बंदी को आप पूरा कीजिए और जन विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी एवं छात्र विरोधी इस नई आबकारी नीति को तुरंत वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों पर उतर कर इस बिल का विरोध करेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शरीफ शालीमार, जिला संगठन मंत्री अब्दुल वसीम, यूथ विंग जिला अध्यक्ष मोंटू संयास, अब्दुल गनी, मुल्ल शब्बीर हुसैन, सुरेश पाटिल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading