भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव की किसान संगोष्ठी व अहम बैठक हुई संपन्न | New India Times

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव की किसान संगोष्ठी व अहम बैठक हुई संपन्न | New India Times

विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में संसद के दोनों सदनों में कृषि सुधार विधेयकों को पारित किया गया। इसी संबंध में भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में ग्राम बिलावरकला में बैठक व किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक के प्रभारी अमरवाड़ा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवीन जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों तक हमारे किसान भाई बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था। संसद में पारित विधायकों से अन्नदाता को आजादी मिली है, इससे किसानों की आय को दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी। इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा की माननीय मोदी जी के व मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री शिवराज जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए नियमों में बदलाव कर सरल करना, पीएम किसान रेल योजना, दस हजार एफपीओ का गठन, एमएसपी में भारी बढ़ोतरी इत्यादि के साथ ही एक लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश की सराहनीय पहल की है। देश के अन्नदाता की आमदनी को दुगनी करने में यह सभी प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। विपक्षी दल अपने राजनैतिक स्वार्थ हेतु मिथ्या एवं अनर्गल प्रचार कर रहे हैं जबकि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी, मंडी व्यवस्था भी जारी रहेगी लेकिन इसके साथ-साथ किसानों को वैकल्पिक बाजार की व्यवस्था मिलेगी तथा कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा निवेश भी आएगा।

ग्रामीणों ने ली भाजपा की सदस्यता

मंडल महामंत्री मेशलाल चंचल के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर ईश्वर धुर्वे, आस लाल धुर्वे, राजेश धुर्वे, मुकेश उइके, कैलाश उईके, सतीश धुर्वे व अन्य ग्रामीण जनों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व वरिष्ठजनों ने सभी नए सदस्यों का तिलक लगाकर व फूल माला पहना कर स्वागत किया।

बैठक का संचालन युवा नेता अंकुर रघुवंशी व आभार प्रदर्शन किसान किसान नेता जगन्नाथ यदुवंशी ने किया।संगोष्ठी को पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विष्णु प्रसाद शर्मा, महामंत्री मेशलाल चंचल, मनीष चौरसिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष मुकलेश यदुवंशी, वरिष्ठ नेत्री रीता सेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे, मंत्री लीना चौरसिया, उपाध्यक्ष नीलू कवरेती, संजय जैन, गोपाल विश्वकर्मा, शरद कुरोलिया, मनोहर चौकसे, रूपेश विश्वकर्मा, विशेष चौरसिया, संतोष यदुवंशी, दुर्गा यदुवंशी, राजेंद्र यादव, अनिल यदुवंशी, अनिरुद्ध चटर्जी, प्रवीण चौहान, महेंद्र सूर्यवंशी, राशलाल आमरे, बलराम यदुवंशी, दुर्गेश बेलवंशी, रामकिशन चंचल, सुरेंद्र इवनाती, भुलनदास यदुवंशी, अन्तरसिंग, दुर्गेश आमरे व अन्य किसान बंधु व भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading