पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एनडीए प्रत्याशी पवन यादव के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एनडीए प्रत्याशी पवन यादव के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित | New India Times

बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की ओर से पवन यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को सनोखर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने जनसभा को संबोधित किय।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सनोखर मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार दुबे एवं संचालन कौशल कुमार मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही सनोखर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग उत्साह से लबरेज होकर सभा स्थल की ओर कुच करने लगे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एनडीए प्रत्याशी पवन यादव के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित | New India Times

जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार है। भाजपा पार्टी आंतरिक भेदभाव को खत्म करते हुए भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार द्वारा कोरोना काल में सभी के जन धन खातों में प्रतिमाह 500 रूपये सहायता राशि भेज गई है। प्रत्येक गरीब परिवार को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया है। किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया गया एवं बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों भी शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़क और विभिन्न आधारभूत संरचनाओं पर बेहतर कार्य किया गया।

उन्होंने विशाल जनसमूह को पवन यादव के समर्थन में आगामी 28 अक्टूबर को कमल के निशान पर बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की।

वहीं कामेश्वर चौपाल ने कहा कि पूरे देश के लोग एकजुट होकर आज भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहें हैं । लेकिन उन्होंने अफसोस करते हुए कहा कि कहलगांव विधानसभा अभी भी कई मायनों में पिछड़ा है। इसका एकमात्र कारण पिछल 45 वर्षों से लगातार जनता को गुमराह कर सत्ता का लाभ लेकर वंशवाद को जन्म देना है । उन्होंने कहा कि पवन यादव कहलगांव में ऐतिहासिक जीत दज कर कांग्रेस का खूटा उखाड़ देंगे।

कार्यकम्र में मुख्य रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति और जनजाति समूह के साथ-साथ भाजपा नेता पवन मिश्रा, अक्षय आनंद मोदी, गौतम चौधरी, पवन कुमार चौधरी, बद्री प्रसाद मंडल, ओम प्रकाश मंडल, मंटू सिंह के साथ-साथ एनडीए गठबंधन के तमाम छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading