55 फीवर क्नीनिक संचालन के निर्देश, लौट रहे मजदूरों का हो रहा है परीक्षण | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

55 फीवर क्नीनिक संचालन के निर्देश, लौट रहे मजदूरों का हो रहा है परीक्षण | New India Times

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्देश दिए गए है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीवर (जिनका तापमान सामन्य से अधिक) से संबंधित मरीजों का स्क्रीनिंग कर तत्काल कोरेन्टाईन सेंटर में भेजना सुनिश्चित करें। जिले में इसके लिए 55 फीवर क्लीनिक स्थापित कर डाॅक्टरों एवं नोडल अधिकारियों को इसके संचालन के निर्देष दिए गए है। इनमें प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाग, टांडा, अखाडा, नरवाली, तिरला, खादनबुजुर्ग, सरदारपुर, राजगढ, दसई, बंदेडी, बांदेडी, बरमंडल, रिगनोद, राजोद, अमझेरा, बाकानेर, कालीबावडी, उमरबन,मनावर, सिंघाना, करोली, गंधवानी, बलेडी, जीराबाद, तीसगांव, केसुर, घाटाबिल्लौद, निसरपुर, नर्मदानगर, पिपल्या, लोहारी,बदनावर, बिडवाल,कानवन, काछीबडोदा, बखतगढ़, दौत्रिया, कुक्षी, ढाल्या, डेहरी, हल्दी, डही, धरमराय, बडदा, धामनोद, भुवान्या, गुजरी, खलघाट, सुन्दे्रल, भरूडपुरा, धरमपुरी, नालछा, दिग्ठान, मांडव, बगडी, पीथमपुर शामिल हैं।

लौट रहे मजदूरों का परीक्षण

55 फीवर क्नीनिक संचालन के निर्देश, लौट रहे मजदूरों का हो रहा है परीक्षण | New India Times

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तिरला डाॅ अशोक कुमार पटेल ने बताया कि खादनखुर्द ग्राम में कन्टेनमेंट ऐरिया का 905 घरो में कुल चार हजार 711 जनसंख्या का सर्वे किया गया है।ग्राम में 998 घरों का कोविड-19 कें अंतर्गत कुल 5 हजार 16 जनसंख्या का सर्वे किया गया है। तिरला ब्लाक में कुल 58 सेम्पल लिए गए थे।आयुष विभाग द्वारा पलायन एवं कन्टेमेंट ऐरिया में औषधि का वितरण किया गया। उन्होने बताया कि पहले पाॅजिटिव मरीज पाए जाने के कारण दो एरिया तिरला बलाई मोहल्ला एवं खादनखुर्द संक्रमित कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया था। एरिया के अंतिम क्षेत्र में पाॅजिटिव पाए जाने से तीन सप्ताह तक अन्य कोई सक्रमित मरीज नहीं पाए गए एवं पाॅजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों का नियमित फाॅलोअप किया गया । जिससे ब्लाक में अन्य कारोना पाॅजिटिव व्यक्ति नहीं पाए गये। अधिकारी एवं कर्मचारी समस्त पलायन से घर लोटने वाले मजदूरों पर भी सतत निगरानी रखी जिसमें राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग का सहयोग रहा जिस कारण बीमारी को काबु कर पाये एवं अन्य कोई कारोना केस ब्लाक में नहीं पाया गया। विकासखंड तिरला में 24 घंटे चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई एवं मोबाईल टीम द्वारा मैदानी क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। वर्तमान में भी लौटे मजदूरों का नियमित परीक्षण किया जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading