गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस फैमिली की 23 पुण्यात्माओं के सम्मान में आरजेएस स्टार अवार्ड समारोह 2020 संपन्न, योगाभ्यास और हेल्थ टॉक शो से आरजेएस फैमिली लाभान्वित | New India Times

अंकित तिवारी, नई दिल्ली, NIT:

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस फैमिली की 23 पुण्यात्माओं के सम्मान में आरजेएस स्टार अवार्ड समारोह 2020 संपन्न, योगाभ्यास और हेल्थ टॉक शो से आरजेएस फैमिली लाभान्वित | New India Times

गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदे मातरम पार्ट 3 कार्यक्रम में आरजेएस फैमिली ने योगाभ्यास और हेल्थ टिप्स के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संकल्प लिया। इसके साथ-साथ आरजेएस फैमिली की 23 पुण्यात्माओं के सम्मान में उनके नाम पर सकारात्मक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 23 विभूतियों को आरजेएस स्टार अवॉर्ड्स 2020 प्रदान किया गया।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस फैमिली की 23 पुण्यात्माओं के सम्मान में आरजेएस स्टार अवार्ड समारोह 2020 संपन्न, योगाभ्यास और हेल्थ टॉक शो से आरजेएस फैमिली लाभान्वित | New India Times

पद्मश्री डॉ के के अग्रवाल, ग्लोबल मीडिया ग्रुप संदीप मारवाह, डीडी न्यूज के एंकर सुधांशु रंजन, शहीद परिवार के अमित आजाद,वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भंडारी और आरजेएस आॅब्जर्वर दीप माथुर व सह-आयोजक सोमेन कोले के हाथों प्रदान किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राम जानकी संस्थान (आरजेएस )और तहसील जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र, हुगली, पश्चिम बंगाल (टी जे ए पी एस केबीएसके) द्वारा हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) के सहयोग से आचार्य सुशील मुनि आश्रम के हॉल और लॉन में 24 जनवरी 2020को आयोजित किया गया । आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ आरजेएस स्टार मुनि इंटरनेशनल स्कूल और सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल के गाए वंदे मातरम गीत से हुआ ।विश्व भारती योग संस्थान के संस्थापक आरजेएस स्टार योगी कवि प्रेम भाटिया के मार्गदर्शन में आरजेएस फैमिली ने आश्रम के लाॅन में योगाभ्यास किया। इसके तुरंत बाद सपरिवार सभी लोगों ने विश्व की अनुपम रचना अहिंसा पर्यावरण साधना मंदिर आचार्य सुशील संग्रहालय का दर्शन किया। संग्रहालय में देवी-देवताओं के बीच 24 तीर्थंकर विराजमान हैं। इस तरह के आध्यात्मिक मंदिर और लाॅन की प्राकृतिक हरियाली के बीच भ्रमण करते हुए आरजेएस फैमिली पहुंची, सोफा सेट से सजे हॉल में जहां एच सी एफ आई के हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर के के कालरा और डॉक्टर अनिल कुमार ने गुणवत्ता और सुरक्षा प्राथमिक उपचार और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी के साथ-साथ जीवन सुरक्षा के लिए सीपीआर का डेमोंसट्रेशन किया।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस फैमिली की 23 पुण्यात्माओं के सम्मान में आरजेएस स्टार अवार्ड समारोह 2020 संपन्न, योगाभ्यास और हेल्थ टॉक शो से आरजेएस फैमिली लाभान्वित | New India Times

आगे उन्होंने बताया कि
अलग-अलग प्रदेशों की दिवंगत पुण्यात्माओं के नाम पर परिवार के भेंट कर्ताओं ने शाॅल ओढ़ाकर मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।इस तरह आरजेएस फैमिली के अंदर दो परिवारों के बीच आत्मीय संबंध बनाने की भेटकरर्ताओं द्वारा अनूठी पहल की गई।
स्व० श्री रामायण सिंह- श्रीमती लालमणि देवी ,
भेंट कर्ता -अशोक कुमार ठाकुर,
स्व०श्री हीरालाल सैनी- श्रीमती भारती देवी,भेंटकर्ता-चौ. इंद्रराज सिंह सैनी.
स्व० श्रीमती शोभा माथुर,भेंटकर्ता- श्री दीप माथुर.
स्व० श्री काशीनाथ खोले श्रीमती मीनोति कोले, भेंटकर्ता-श्री सोमेन कोले.
स्व० श्री पारस पांडे,भेंटकर्ता-श्रीआशीष पांण्डेय.
स्व० श्रीमती विमला देवी,भेंटकर्ता- जगबली सिंह.
पूर्व सैनिक स्व० चौधरी बलवंत सिंह नंबरदार ,भेंटकर्ता- डा.नरेंद्र टटेसर.
स्व० श्री भंवरलाल शर्मा- श्रीमती गीता देवी शर्मा,भेंटकर्ता- श्री अशोक शर्मा.
स्वर्गीय राम लुभाया भनोट,भेंटकर्ता- श्री सुनील भनोट.
स्व० राधाकिसन चौकसे , भेंटकर्ता-संजय‌चौकसे. स्वतंत्रता सेनानी स्व० श्री कृष्ण लाल त्रेहण- श्रीमती लक्ष्मी देवी त्रेहण, भेंटकर्ता-श्री सुरेश त्रेहण.
स्व० मास्टर राम कुमार सहारण, भेंटकर्ता-श्री कपिल सहारण.
स्व० श्रीमती शांति भाटिया,
भेंटकर्ता- योगी-कवि प्रेम भाटिया‌.
स्व० श्री चंद्र सिंह प्रधान ,
भेंटकर्ता- समित छिकारा.
गो सेवक स्व० श्री सतवीर आर्य,भेंटकर्ता- मुकेश कुमार.
शतकवीर स्व० श्री जेहल महतो, भेंटकर्ता- डा.सत्येंद्र सिंह-श्रीमती इंदू सिंह.
स्व० श्री लाल देव सिंह-श्रीमती छठी देवी, भेंटकर्ता- डा.अभय कुमार.
स्व० श्री दूजा सिंह-श्रीमती राजपति देवी,भेंटकर्ता-श्री अजय कुमार.
स्व० श्री पूर्ण चंद आर्य, भेंटकर्ता- श्री रामजी सिंह.
स्व० श्री सीताराम सिंह-श्रीमती राम झारो देवी ,भेंटकर्ता-श्रीमती जनक दुलारी देवी.
स्व० श्री पुन्नूलाल चौधरी,
भेंटकर्ता-दुलेंद्र चौधरी.
स्व० श्री डेल सिंह पटले, भेंटकर्ता-श्री मनीष पटले.
स्व० श्री गायत्री देवी-श्री बिंदेश्वरी प्रसाद ,भेंटकर्ता-ध्रुव कुमार.
प्रथम मेमोरियल आरजेएस स्टार अवॉर्ड्स 2020 प्राप्त करने वाले इन अवार्ड्डीज को डिजिटल पेमेंट से प्रोत्साहन राशि भेजी जा रही है।
पत्रकार एस.एस. डोगरा,
पत्रकार विवेक अरोड़ा,
आरजेएस मयंक राज ,
आरजेएस आकांक्षा,
शिक्षक अजय कुमार,
पत्रकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी,
आरजेएस स्टार शिक्षक- विद्यार्थी मुनि इंटरनेशनल स्कूल,
पत्रकार प्रांजल श्रीवास्तव,
पत्रकार आशीष पाण्डेय,
पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय,
पत्रकार मुकेश भोगल,
पत्रकार शिव कुमार यादव,
पत्रकार विजय शर्मा,
पत्रकार संजीव चौहान,
पत्रकार ब्रह्मानंद झा,
शिक्षक विद्यार्थी- आइडियल एजुकेशन सेंटर,
पत्रकार अमरेंद्र मिश्रा,
शिक्षक- विद्यार्थी एम.जे.कपिलदेव उच्च विद्यालय,
पैक्स भानूप्रताप सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह.
पत्रकार देवेंद्र त्रिपाठी,
पत्रकार ओंकार भारद्वाज,
अजमिल विशारद।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस फैमिली की 23 पुण्यात्माओं के सम्मान में आरजेएस स्टार अवार्ड समारोह 2020 संपन्न, योगाभ्यास और हेल्थ टॉक शो से आरजेएस फैमिली लाभान्वित | New India Times

हाल ही में आरजेएस अवार्ड्डी और हाल ही में राष्ट्रपति के हाथों जी डी गोयनका अवार्ड से सम्मानित डीडी न्यूज के संवाददाता धीरज कुमार को डीडी न्यूज के एंकर सुधांशु रंजन ने सम्मानित किया।
इस समारोह में आकर लोग आरजेएस फैमिली से जुड़े ‌और सकारात्मक भारत आंदोलन के अंतर्गत बैठकें करने की घोषणा की।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रवक्ता सुशांत , समाजसेवी चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी, शिक्षाविद् नारायण कर्ण,डा.सुनील आर्य, एचआरए गंधर्व आनंद, मदरलैंड वाॅयस के संपादक संजय उपाध्याय , टीवी 360 के संपादक ‌ अरविंद शर्मा, दिल्ली एक्रेडिटेशन कमिटी के सदस्य अर्जुन जैन,द बुक लाइन के लेखक मेजर प्रदीप खरे और मुकेश भटनागर, विचारक दीदेवार, ग्लोबल पीस फाउंडेशन के परवेज़ अख्तर, आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी हरिसिंह पाल आदि उपस्थित रहकर सकारात्मक भारत आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे।
कार्यक्रम के अंत में आरजेएस आॅब्जर्वर दीप माथुर ने आने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading