महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुरातन छात्रा समागम का हुआ आयोजन | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुरातन छात्रा समागम का हुआ आयोजन | New India Times

छात्रा परिषद द्वारा महाविद्यालय की पुरातन छात्राओं के लिए आयोजित पुरातन छात्रा समागम वर्ष 2020 का आयोजन किया गया। इस स्मरणीय आयोजन में अनेक पुरातन छात्राएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में आई पूर्व छात्राओं ने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव का आदन प्रदान किया। इस अवसर पर आदरणीय सचिव महोदय श्री मदन लाल अग्रवाल जी ने अपने गरिमामय उपस्थिति के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति सर्वप्रथम मां सरस्वती की वन्दना के साथ प्रारम्भ किया गया। सचिव महोदय ने छात्राओं से निरंतर कर्मशील बने रहने के साथ अनुशासन संस्कारों का महत्व समझाया तथा छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय को प्राचार्य डॉ मोहिनी गोयल ने बताया किसी संस्था की महत्ता शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं से होती है। छात्रायें समाज में जाकर संस्थान का नाम रोशन करती है। प्राचार्य ने आहवाहन किया कि जिस क्षेत्र में छात्रा जाए उन्नति करें प्राचार्य डॉ मोहिनी गोयल जी ने पुरातन छात्राओं को महाविद्यालय के उत्तम वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वागत नृत्य घोर मोरे परदेसिया गजमन पानी, घूमर नृत्य इत्यादि कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई। नारी सशक्तिकरण जैसे नाटक, अंताक्षरी, ग्रुप डांस एवं मूक बधिर बच्चों द्वारा बलमीत कौर के निर्देशन में प्रतुति दी गयी। पुरातन छात्रा समागम आयोजन में पूर्व की समस्त पुरातन छात्राओं को उनके अलग-अलग क्षेत्र में महत्वपूर्ण विशेष भूमिका निभाने के लिए सचिव महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया रंगारंग कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण रहे वर्ष 1987 एवं 1989 के पूर्व छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये नाटक, गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे। यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वर्तमान एवं पुरातन छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति से पधारे विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया जिसमें रमेश कुमार अग्रवाल, गौरीशंकर जी भानीरामका, भा0ज0प0 जिलाध्यक्ष श्यामकर टेकड़ीवाल, पुरुषोत्तम दास अग्रवाल, कमलेश शेखर जी गुप्ता, विनोद कुमार टेकड़ीवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, श्री रवि कोठारी जी उपस्थित रहें जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतृति देने वाली छात्राओं में कु0 शैलजा मिश्रा, कु0 वैष्णवी, कु0 शेजल, कु0 शुभांगी, कु0 रीतिका मिश्रा एवं अन्य कई छात्राओं ने मनमोहक छवि प्रस्तुत की पुरातन छात्रा समागम की अध्यक्ष डॉ0 कंचन लता त्रिपाठी कार्यक्रम की प्रमुख के्द्रविन्दु एवं संचालनकर्ता डॉ0 ज्योति त्रिपाठी का योगदान विशिष्ट रहा अवसर पर डॉ० रीमा शुक्ला हवं डॉ० अमृता मिश्रा की सांस्कृतिक मंच का संचालन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व प्रवक्ता डॉ0 रंजना उपाध्याय, डॉ0 रीता शुक्ला, डॉ0 अंकिता सिंह, डॉ0 रामदेव चातक, डॉo श्याम कुमार चौधरी, डॉ0 मनीषा खन्ना, आदि लोग उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading