गंधवानी मारवाड़ा प्रजापति धर्मशाला में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक सम्पन्न | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:गंधवानी मारवाड़ा प्रजापति धर्मशाला में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक सम्पन्न | New India Times

गंधवानी मारवाड़ा प्रजापति धर्मशाला में सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम मारवाड़ा प्रजापति समाज की कुलदेवी जय श्री यादें माँ मंदिर में पूजा अर्चना की गई। उसके बाद बैठक का श्री गणेश किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। बैठक में विवाह सम्मेलन की तारीख़ में थोड़ा संशोधन किया गया जो कि इस प्रकार है-
दिनांक 4 मई 2020, सोमवार बैसाख सुदी 12 को मंडी प्रांगण गंधवानी में सम्पन्न होगा।
इसके बाद विवाह समिति का गठन सर्वसहमति से किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार जाजपुरा (पटेल सा) गंधवानी, उपाध्यक्ष श्री रमेश वरंदना गंधवानी, श्री कैलाश कांचा सिंघाना, श्री कन्हैयाला कुवाड़िया झाबुआ, श्री गणेश कपुपरा टांडा, श्री जगदीश कुवाड़िया ओझर, सचिव श्री रमेश कांचा गंधवानी, श्री राजू कांचा उमरबन्द, श्री बंटी मेंणिया रिंगनोद, श्री अशोक कपुपरा सर टांडा, श्री गजनन्द कपुपरा जुनाझिरा, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कांचा गंधवानी, श्री जगदीश कांचा सिंघाना, श्री डॉ. विनोद कुण्डलवाल उमरबन्द, श्री कालू कपुपरा धार, संगठन मंत्री श्री शंकरलाल बेतेड़िया साली, श्री शंकरलाल कारवाल तलवाड़ा, श्री गोपाल मंडावरा बालकुंआ, श्री छोटु नराणिया बरूफ़ाटक श्री रमेश घोड़ेला उमरबन्द, श्री रामचंद्र कपुपरा धार, श्री दिनेश वरंदना गंधवानी, श्री राधु कांचा गंधवानी, श्री लक्ष्मण कांचा गंधवानी, श्री अनिल कांचा गंधवानी, श्री शंकर लाल वरंदना गंधवानी प्रचार मंत्री महेश बेतेड़िया ओझर, रामा भमोरिया मेनियाखेड़ी, राकेश जाजुरिया साली, बद्री बेतेड़िया सिलावद, महेश
वरंदना कापसी,दुलीचंद कापसी, गंगाराम कुवाड़िया
राजगढ़, बाबुलाल वंदना कल्याणपुरा (झाबुआ), रामचन्द्र
माटसाब पारा, कान्हा पारा, रमेश कांचा उमरबन्द, अम्बाराम जलवानिया धार, बुद्धालाल कुण्डलवाल
बोरलाय, अज्जु कुण्डलवाल बोरलाय, मुलचंद जाजुरिया
जिराबाद, गिरधारी कांचा उदयनगर, गोपाल कपुपरा
उदयनगर, मोहन बाबरिया उदयनगर, मुकेश कुवाड़िया
रामपुरा (उदयनगर), प्रेम बेतोड़िया (हलवाई) इंदौर, नरेन्द्र कपुपरा धार, जितेन्द्र मांगरोला सिंहाणा, गोविंद कांचा टांडा, गोपाल बेरा गुमानपुरा मीडिया प्रभारी- बबलु
जाजुरिया गंधवानी, किशन कांचा गंधवानी, राधेश्याम
(श्याम) बेतेड़िया साली, गोविंद कुण्डलवाल उमरबन्द, कमलेशजी मंडावा बम्बई, गोविंद कपुपरा धार।
8-मंच संचालन समिति : राधेश्याम कांचा सुराणी, राहुल हाटवा धार, डॉ. सतीश जाजपुरा गंधवानी, डॉ. त्रिलोकजी वरंदना गंधवानी।
संरक्षक : प्रेम जाजपुरा
इंदौर, मुकेश कपुपरा धार, ईश्वर बाबरिया सर खेड़ी सिहोद।

गंधवानी मारवाड़ा प्रजापति धर्मशाला में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक सम्पन्न | New India Times

इस प्रकार से सामूहिक विवाह समिति का गठन हुआ।
यह विवाह सम्मेलन पंडित श्री महेशचंद्र शर्मा द्वारा सपन्न किया जाएगा जो कि मारवाड़ा प्रजापति समाज के जय श्री यादें माता मंदिर के पुजारी हैं।

इसी प्रकार बैठक में श्री गणेश में दानदाताओं ने विवाह सम्मेलन के लिए राशि व खाद्य सामग्री भेंट की जो इस प्रकार है :
21000रु अध्यक्ष श्रीओंकार जाजपुरा (पटेल सा.) गंधवानी
15151रु कोषाध्यक्ष श्री मुकेश गोपाल कांचा गंधवानी,
12151रु उपाध्यक्ष श्री रमेश वरंदना गंधवानी,
11000रु उपाध्यक्ष श्री कैलाश कांचा सिंघाना,
11000रु उपाध्यक्ष श्री जगदीश कुवाड़िया ओझर,
11000 रु संगठन मंत्री श्री रमेश ही घोड़ेला उमरबन्द,
5151 उपाध्यक्ष श्री गणेश कपुपरा टांडा,
5151रु प्रचारमंत्री श्री महेश बेतेड़िया ओझर,
5151रु कोषाध्यक्ष श्री दिनेश बेतेड़िया साली,
10-5151रु कार्यकर्ता श्री राजू बेतेड़िया उमरबन्द,
11-5151रु कार्यकर्ता श्री पप्पू जाजुरिया साली,
5100रु कार्यकर्ता श्री कैलाश बेतेड़िया ओझर
5100रु उपाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल कुवाड़िया झाबुआ।
कोषाध्यक्ष श्री कालूजी धार द्वारा बोरी नमक, 1 तेल डिब्बा, 1 किवंटल आटा,
कोषाध्यक्ष श्री जगदीशजी कांचा सिंघाना द्वारा 10 डिब्बे तेल,
मंच संचालक श्री राधेश्याम जी कांचा द्वारा 2 बोरी शक्कर
सचिव श्री रमेश कांचा द्वारा 5 किवंटल आटा,
कार्यकर्ता श्री बद्रीजी घोड़ेला उमरबन्द द्वारा 5 डिब्बा तेल।

इस प्रकार से प्रथम विवाह सम्मेलन के लिये विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी ने सहयोग प्रदान कर इस विवाह सम्मेलन को सफ़ल बनने का आह्वान किया है।
केवल गंधवानी सम्मेलन की एक बैठक में इतना सहयोग प्रदान हुआ तो आप समझ सकते हैं कि विवाह सम्मेलन कैसा होगा।
उपस्थित सभी समाजबंधु को गंधवानी युवा कार्यकारणी ने स्वल्पाहार करवाया।
यह प्रथम विवाह सम्मेलन मारवाड़ा प्रजापति समाज में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर हमारे समाज को आदर्श व विकसित समाज होने का परिचय देगा।
यह विवाह सम्मेलन गंधवानी के विधायक व वनमंत्री उमंग सिंघार के क्षेत्र में होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading