डीएम माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल बहराइच का किया निरीक्षण, बाहरी दवाएं लिखने के मामले कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT; 

डीएम माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल बहराइच का किया निरीक्षण, बाहरी दवाएं लिखने के मामले कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश | New India Timesजिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के सम्भावित दौरे की तैयारियों में जुटे अपनी खामियों को छिपाने में जिला अस्पताल प्रशासन अपनी लाख कोशिशों के बावजूद भी अपनी खामियों को ढंकने में नाकाम साबित हुआ। जिलाधिकारी के अस्पताल निरीक्षण के दौरान एक महिला ने अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर बाहरी महंगी दवाएं लिखने और उन्हीं के बताये मेडिकल स्टोर से लाने की शिकायत की। डीएम ने महिला की शिकायत सुन प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की खामियों पर जिलाधिकारी महोदया से सख्त रवैय्या अपनाते हुए सीएमओ सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं दोपहर से ही नवागन्तुक डीएम साहिबा के सम्भावित दौरे के मद्दे नज़र अव्यवस्थाओं को दूर/छिपाने की कवायद में जुटा अस्पताल प्रशासन अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद भी अपनी कमियां छिपा पाने में नाकाम रहा।​
डीएम माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल बहराइच का किया निरीक्षण, बाहरी दवाएं लिखने के मामले कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश | New India Timesज्ञात हो कि बीता दिन जिला चिकित्सालय बहराइच के लिये काफी अफरा-तफरी भरा रहा। दोपहर से ही अस्पताल में नवागन्तुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के सम्भावित दौरे के मद्देनज़र साफ सफाई और गमलों की सजावट शुरू हो गयी थी। अस्पताल में मौजूद सभी डॉक्टर्स और स्टाफ अपनी अपनी किड में मुस्तैद हो गये। रात्रि करीब 10 बजे जिला अस्पताल पहुंची नवागन्तुक जिलाधिकारी महोदया ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ सीएमएस से सभी कक्षों के बाहर पटल नोटिस लगाने के निर्देश दिये जिससे आम जनमानस को किस कक्ष में कौन सा पटल कार्यरत है इसकी जानकारी हो सके। इस दौरान उन्हें वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों से बात कर अस्पताल प्रशासन व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। डीएम ने अस्पताल के वार्डों की स्थिति का भी निरीक्षण किया और अस्पताल में मौजूद मरीजों से अस्पताल द्वारा खाने की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। पुरुष वार्ड के बाद जिलाधिकारी महोदया ने चिल्ड्रेन वार्ड का निरीक्षण किया, जहां उन्हें अव्यवस्थाएं मिलीं, जिसके बारे में उन्होंने सीएमओ सीएमएस से व्यवस्थाएं बेहतर करने का निर्देश दिया। इस दौरान वहां मौजूद तीमारदारों ने पेयजल की बदतर व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए खराब पड़े हैंपम्पों के बारे में बताया जिसे जिलाधिकारी महोदया ने जल्द से जल्द सही कराने का निर्देश दिया।​
डीएम माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल बहराइच का किया निरीक्षण, बाहरी दवाएं लिखने के मामले कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश | New India Times निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल पहुंची डीएम साहिबा को ज़मीन में लेटी प्रसूता व उसके परिजन मिले जिसके बारे में उन्होंने महिला सीएमएस मंजरी टण्डन से पूछा और मरीजों को बेड मुहैय्या कराने के निर्देश दिये। महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सेमरी चैराहे के पास कोहलपुर गांव निवासी अनिता पत्नी इतवारी के परिजन ने जिलाधिकारी महोदया से शिकायत की कि जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल के अंदर के बजाए बाहरी दवा लिखी है और डॉक्टर ने उस दवा को अपने बताये मेडिकल स्टोर से लाने को कहा है। उसके परिजन का कहना है कि डॉक्टर ने उसे एक पर्चे पर दवा और मेडिकल स्टोर का नाम लिख उस मेडिकल स्टोर का मोबाइल नम्बर लिखा था और दवा उसी दुकान से लाने को कहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेडिकल स्टोर ने उसे वह दवा 1100 रुपयों में दी है। इसके आगे उसने बताया कि जब उसने उसी दवा के दाम जब दूसरे मेडिकल स्टोर वाले से पूछे तो उसे वही दवा का रेट 500 रुपया बताया गया। पीड़ित की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीड़िता का नाम व पता एवं मोबाइल नम्बर नोट कर मजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कमीशनखोरी के चक्कर में अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही बाहरी दवाओं के शिकायत होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि डीएम साहिब इस पर अपना विशेष ध्यान देंगी और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।​
डीएम माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल बहराइच का किया निरीक्षण, बाहरी दवाएं लिखने के मामले कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश | New India Times

निरीक्षण के दौरान मरीज को डीएम ने उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस

जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का हाल चाल पूछ रही जिलाधिकारी से नानपारा निवासी जिमीदार ने बताया कि उनकी पत्नी महरून निशा की हालत काफी गम्भीर है और डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर किया है। इस पर जब डीएम ने डॉक्टर से पूछा तब उन्होंने बताया कि महिला को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है और उसकी हालत काफी गम्भीर है इसलिए उसे लखनऊ रेफर किया गया है। इसके बाद डीएम ने सीएमएस से महिला को लखनऊ भेजने के लिये एम्बुलेंस की व्यव्यस्था करने के निर्देश दिये।

 चिल्ड्रन वार्ड में गंदगी पर बिफरी जिलाधिकारी

निरीक्षण के दौरान चिल्ड्रेन वार्ड में टूटी टाइलसों और फैली गंदगियों पर जिलाधिकारी ने टाइलसों की मरम्मत और वहां की गंदगियों की सफाई करने के निर्देश दिये।

 स्ट्रेचर पर गमले लाद अस्पताल को चुस्त दुरुस्त करते दिखे अस्पतालकर्मी

नवागन्तुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के सम्भावित दौरे को ध्यान में रखते हुए सुबह से ही अस्पताल में चहलकदमी तेज़ रही। यही नहीं अस्पताल को डीएम के निरीक्षण से पहले चुस्त दुरुस्त करने की कवायद में जुटे अस्पताल कर्मी जिस स्ट्रेचर पर मरीज़ लाये जाते हैं उसी स्ट्रेचर पर गमले लाते दिखे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading