टैग: जिला आपूर्ति विभाग

बुलढाणा डीएसओ काले के खिलाफ कर्मियों का काम बंद आंदोलन, महिला कर्मियों की भी प्रताड़ना, बदले की भावना से राठोड़ का तबादला करवाने का आरोप

कासिम खलील, बुलढाणा ( महाराष्ट्र ), NIT; ​जिला आपूर्ति अधिकारी बी.यू. काले अपने काम के प्रति गंभीर नहीं है वे भ्रष्टाचारी यातायात ठेकेदार को बचा रहे हैं, ऐसे आरोप पहले…

NIT Exclusive : अवैध रूप से बनाई ‘सॉल्वेंसी’ पर लिया राशन यातायात का ठेका, अमरावती-बुलढाणा कलेक्टर को किया गुमराह, ठेकेदार गुप्ता का एक और कारनामा उजागर, आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; ​शासकीय कामों को नियमों की सीमा में रह कर ही करना पड़ता है। यदि नियमों का उल्लंघन किया जाए तो उसका खमियाजा भी भुगतना पड़ता…

NIT-EXCLUSIVE : बुलढाणा के राशन यातायात ठेकेदार की ‘सॉलवंसी’ का कार्यकाल समाप्त फिर भी जारी है काम, ठेकेदार पर डीएसओ की ‘कृपा-दृष्टी’ शक के घेरे में

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; ​शासकीय काम निर्धारित नियमों के अनुसार चलना चाहिए, इसके लिए अधिकारी और कर्मियों की फौज तैनात की गई है, ताकि वे अपने विभाग व कार्यालय…

बुलढाणा जिले की सभी 1537 राशन दुकानों की होगी जांच, जिलाधीश पुलकुंडवार की NIT से ख़ास बात-चीत

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; ​ बुलढाणा जिले में राशन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है। राशन के अनाज की कालाबाजारी में केवल राशन माफिया ही नहीं बल्कि इस प्रणाली…

सरकारी अनाज कालाबाज़ारी में लिप्त राशन दुकान का लाइसेंस रद्द, कालाबाज़ारी में जाने वाले 97 क्विंटल राशन के गेहूं को क्राइम ब्रांचने किया था बरामद

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; ​बुलढाणा एलसीबी द्वारा मारे गए छापे के बाद अमडापुर थाने में राशन अनाज की कालाबाजारी करने वाले राशन दुकानदार पर अपराध दर्ज किया गया था।…

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies.