पुलिस कर्मियों द्वारा नागरिकों को अपमानित करने की शिकायत पर पुलिस अधिक्षक को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

पुलिस कर्मियों द्वारा नागरिकों को अपमानित करने की शिकायत पर पुलिस अधिक्षक को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

शहर में पुलिस कर्मीयों द्वारा आम नागरिकों को अपमानीत किए जाने की शिकायत पर शहर कांग्रेस कमेटी तथा नगर परिषद के कई पार्षदों ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की तो है। ज्ञापन में बताया गया है कि रात के समय गश्त कर रहे पुलिस कर्मी गांव के बदमाशो को पनाह देते हैं। शराब बिक्रेता, जुआरी, शहर में धांदली करने वाले लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप भी ज्ञापन में किया गया है। शहर के जेष्ठ नागरिक, आम नागरिक अपने परिवार समेत अपने ही गली में रात को टहलते हैं तब गश्त कर रहे पुलिस कर्मी उनसे अपमानजनक बर्ताव कर घर जाने की बात कहते हैं। कई बार ते वे गंदी गालीगलौच भी करते हैं। ऐसे मामले शहर में रोज कहीं ना कहीं होते है। इसकी शिकायत जिला पुलिस अधिक्षक को एक ज्ञापन में नगरसेवक जावेद परवेज अंसारी, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, जुल्फिकार अहमद, शब्बीर खान, अजय किन्हीकर, मो.फारूक नजर मोहम्मद, विशाल पावडे, बबलीभाई हबीब, प्रा.अनिल उर्फ बबलु देशमुख, उमेश इंगळे, ललीत जैन, प्रलय टिप्रमवार, मो आसिम अली ने की है।

By nit