सीएसआर के अन्तर्गत बनाये गये जिला चिकित्सालय सागर के नवीनीकृत वार्ड 1 और 3 का लोकार्पण राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न  | New India Times

अविनाश द्विवेदी/पूजा यादव, सागर (मप्र), NIT; ​
सीएसआर के अन्तर्गत बनाये गये जिला चिकित्सालय सागर के नवीनीकृत वार्ड 1 और 3 का लोकार्पण राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न  | New India Timesपावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व नीति (सीएसआर) के अन्तर्गत बनाये गये जिला चिकित्सालय सागर के नवीनीकृत वार्ड 1 और 3 का लोकार्पण राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटैल, श्री शैलेश केशरवानी, श्री मुकेश जैन ढाना, नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीएमएचओ श्री आईएस ठाकुर, डीन श्री जीएस पटेल, डॉ. अरूण सराफ एवं बड़ी संख्या में चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

लोकार्पण कार्यक्रम में श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हों, सरकारी अस्पतालों की हालत अब बेहतर हो रही है। जिला अस्पताल के नवीनीकृत वार्ड को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह सरकारी अस्पताल के हैं। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। सामाजिक सरोकार करना हमारे संस्कारों में शामिल है। किसी संस्था द्वारा पैसा दिया जाना ही सब कुछ नहीं होता वरन लोगों का मन से जुड़ाव ही संपूर्ण परिवेश को बदलने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करता है। 

पावर ग्रिड और बीना रिफाईनरी ने सीएसआर का सदुपयोग किया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिवार स्वयं कष्ट की स्थिति में होता है ऐसे में अस्पताल का सकारात्मक वातावरण, परिसर इस मानसिक कष्ट से उबारने में मददगार साबित होता है। सीताराम रसोई परिवार द्वारा जो कार्य किये गये वह काबिले तारीफ हैं। आगे भी इसी प्रकार के कार्यों से जिला चिकित्सालय को प्रदेश का श्रेष्ठ अस्पताल बनाने की पुरजोर कोशिश करने का आहवान किया। 

सासंद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि लोगों के मस्तिष्क में सरकारी अस्पताल की स्थिति की धारणा पहले से बनी हुई होती है लेकिन जिला अस्पताल में किये गये मरम्मत कार्यों से बनाये वार्ड ने इस धारणा को तोड़ा है। बीना में बनाया गया मेटरनिटी होम बहुत ही शानदार है। पावर ग्रिड और बीना रिफायनरी से उन्होंने अनुरोध किया कि वार्ड 6 और आइसोलेशन वार्ड का नवीनीकरण हो जाये तो अस्पताल परिसर और भी बेहतर हो जायेगा। 

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि पावर ग्रिड द्वारा सीएसआर के तहत प्रदान लगभगर 42 लाख की राशि से वार्ड 1 एवं 3 का नवीनीकरण किया गया, जनभागीदारी से बेहतर काम किये गये। यहां के वार्डों का रख-रखाव बेहतर ढंग से किया जा रहा है। सभी लोग जिला चिकित्सालय को मॉडल चिकित्सालय बनाने के लिये प्रयासरत हैं। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. इन्द्राज सिंह ने मिशन कायाकल्प के तहत किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।                           


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading